तगड़ा फायदा! अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड – आपके खाते में पैसे भेजने की तारीख तय

रियल एस्टेट कंपनी DLF Limited ने कारोबारी साल 2024-25 के लिए प्रति शेयर 6 रुपये के डिविडेंड का एलान किया था. कपंनी ने इस डिविडेंड के बारे में अब नई जानकारी देते हुए बताया है कि इसका रिकॉर्ड डेट कब है और आखिर कब तक इसका पेमेंट शेयरहोल्डर्स को कर दिया जाएगा. DLF शेयर बीते शुक्रवार को 2.10% गिरकर 814.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था. करीब 2.02 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस कंपनी के शेयर हाल में कई बातों को खबरों में रही है.

सबसे पहले इस कंपनी के शेयर पर नजर डालें तो पिछले एक हफ्ते के दौरान शेयर में 2.5% की गिरावट दिखी है. लेकिन, बीते 6 महीने के दौरान यह शेयर 14.5% तक ऊपर चढ़ा है. हालांकि, 2025 में अब तक शेयर का प्रदर्शन 2% की गिरावट के साथ निगेटिव दायरे में आ चुका है.
अब तक का सबसे बड़ी डिविडेंड –

डिविडेंड की बात करें तो इस बार 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड कंपनी के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है. इसके पहले जुलाई 2024 के दौरान कंपनी ने 5 रुपये और जुलाई 2023 में 4 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था. लेकिन, इस बार कंपनी ने 6 रुपये प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड का एलान किया है. इसका मतलब है कि सभी शेयरहोल्डर्स को उनके पास पड़े हर शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड मिल सकेगा.

कब तक खाते में आएगा पेमेंट –
कंपनी ने ताजा जानकारी में बताई है कि 4 अगस्त को होने वाली सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरहोल्डर्स से मंजूरी ली जाएगी. 2 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर मिलने वाले इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई 2025 तय की है. कंपनी ने बताया कि अगर AGM में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो 2 सितंबर 2025 तक शेयरहोल्डर्स को इसका पेमेंट कर दिया जाएगा.
DLF के चेयरमैन की सैलरी कितनी बढ़ी?
कंपनी की ताजा सालाना रिपोर्ट के अनुसार, DLF के चेयरमैन राजीव सिंह की सैलरी में 34% की बढ़ोतरी हुई है। कारोबारी साल 2024-25 में उन्हें 36.65 करोड़ रुपये का पेमेंट किया गया, जिसमें 34.53 करोड़ रुपये कमीशन के रूप में थे। पिछले साल यह रकम 27.30 करोड़ रुपये थी.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC