ट्रंप प्रशासन ने पहले ही भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ के साथ-साथ अतिरिक्त जुर्माने भी लगा दिए हैं. इसके पीछे रूस से भारत के निरंतर तेल आयात और लंबे समय से चली आ रही व्यापार बाधाओं को मुख्य कारण बताया गया है. यह 1 अगस्त से प्रभावी था, लेकिन अब अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ के साथ कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया है, जो अब से 21 दिन बाद यानी 27 अगस्त से प्रभावी होगा.
डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने इस नए टैरिफ आदेश में भारत के द्वारा रूसी संघ से तेल के कथित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयात का हवाला दिया और जुर्माना के तौर पर अतिरिक्त टैरिफ लगाए.
यह आदेश ट्रंप द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर भारत को यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच रूस से भारी मात्रा में तेल खरीदने पर टैरिफ में भारी वृद्धि की धमकी देने के दो दिन बाद आया है. ट्रंप ने रूस से तेल आयात को लेकर भारत पर दबाव बढ़ाते हुए मंगलवार को चेतावनी दी थी कि अगले “24 घंटों” के भीतर अतिरिक्त टैरिफ लगाए जा सकते हैं.
ट्रंप के आदेश में कहा गया कि व्हाइट हाउस ने निर्धारित किया है कि भारत सरकार रूसी कच्चे तेल या पेट्रोलियम उत्पादों का आयात या तो सीधे या बिचौलियों के माध्यम से कर रही है.
अतिरिक्त 25% टैरिफ आदेश की तारीख से 21 दिन बाद लागू होगा. हालांकि समय सीमा से पहले अमेरिका पहुंच चुके शिपमेंट को छूट दी गई है, बशर्ते वे 17 सितंबर 2025 को पूर्वी डेलाइट समय के अनुसार रात 12:01 बजे से पहले अमेरिका में प्रवेश करें.
शेयर मार्केट पर क्या प्रभाव होगा
ट्रंप के अतिरिक्त टैरिफ वाले आदेश के आते ही गिफ्ट निफ्टी में गिरावट आ गई और वह 24500 के लेवल के करीब आ गया. कल मार्केट ओपनिंग गिरावट के साथ 24500 के लेवल के आसपास हो सकती है.
निफ्टी बुधवार को 75 अंकों की गिरावट के बाद 24574 के लेवल पर बंद हुआ. इस लेवल के बाद भारतीय बाज़ारों में और गिरावट हो सकती है. निफ्टी के लिए 24460 का सपोर्ट लेवल है. इस लेवल से बाइंग आ सकती है.
Source: Economic Times