ट्रंप के टैरिफ बयान से भारतीय शेयर बाज़ार मंगलवार को दबाव में रहे और सेंसेक्स 308 अंकों की गिरावट के बाद 80710 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 73 अंकों की गिरावट रही और वह 24650 के लेवल पर बंद हुआ. इस गिरावट के बाद ट्रंप का ताज़ा बयान फार्मा सेक्टर में बिकवाली ला सकता है. बाज़ार में मंगलवार को गिरावट रही और इस दौरान निफ्टी फार्मा इंडेक्स एक प्रतिशत तक गिर गया.
ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि आयातित दवाओं पर आगामी टैरिफ 250 प्रतिशत तक जा सकते हैं. शुरुआत में यह निचले स्तर से शुरू होगा. उन्होंने आगे कहा कि उनकी योजना विदेशी सेमीकंडक्टरों पर नए टैरिफ लगाने की है. ट्रंप ने सीएनबीसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “हम शुरुआत में फार्मा पर थोड़ा टैरिफ लगाएंगे, लेकिन एक साल डेढ़ साल में ज़्यादा से ज़्यादा यह 150 प्रतिशत और फिर 250 प्रतिशत हो जाएगा क्योंकि हम चाहते हैं कि दवाएं हमारे देश में ही बनें.”
उन्होंने यह नहीं बताया कि फार्मा पर शुरुआती टैरिफ दर क्या होगी. ट्रंप ने कहा कि वह “अगले हफ़्ते या उसके आसपास” सेमीकंडक्टर और चिप्स पर भी टैरिफ की घोषणा करेंगे, लेकिन उन्होंने विस्तार से कुछ नहीं बताया.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने फार्मा सेक्टर पर कमज़ोर टैरिफ लगाने की धमकी दी है ताकि ड्रग प्रोडक्शन को वापस अमेरिका में लाया जा सके. ट्रंप ने हाल ही में प्रमुख दवा आपूर्तिकर्ताओं से मांग की थी कि वे लागत में भारी कटौती करें अन्यथा उन्हें अतिरिक्त पेनल्टी का सामना करना पड़ेगा.
ट्रंप ने टैरिफ पर लगातार बयान दिये हैं, जिनसे भारत सहित दुनिया भर के बाज़ार प्रभावित हैं. ट्रंप ने भारत पर पिछले दिनों 25% टैरिफ की घोषणा की थी, जिसके बाद शेयर बाज़ार में निवेशकों को बिकवाली के लिए मजबूर होना पड़ा. ट्रंप ने अगर फार्मा सेक्टर में हाई टैरिफ लगाता तो इसका असर उन सभी भारतीय फार्मा कंपनियों पर होगा, जिनके प्रोडक्ट अमेरिका में बिकवाली के लिए जाते हैं.
Source: Economic Times