डॉमिनोज़ पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी चलाने वाली कंपनी के स्टॉक में निवेश से पहले उसकी हालत और ब्रोकरेज का नजरिया जान लीजिए

नई दिल्ली: देशभर में डॉमिनोज़ पिज़्ज़ा की फ्रेंचाइजी सहित कई मशहूर फास्ट फूड ब्रांड डंकिन, पोपाइज़, हॉन्ग्स किचन को ऑपरेट करने वाली जूबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड का शेयर सोमवार 7 जुलाई को गिरावट की वजह से चर्चा में है। मार्केट खुलते ही शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहा था और कारोबार आगे बढ़ने के साथ शेयर 3% गिर करके 681 रुपए के लेवल तक पहुंच गया है। बीते शुक्रवार को शेयर 710 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। शेयर पिछले 1 महीने से लगातार लाल निशान में ही ट्रेड कर रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर के बिजनेस अपडेट में कंपनी कई मोर्चे पर ग्रोथ रिपोर्ट की है। जिसका पॉजिटिव असर सोमवार को शेयर पर पड़ने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जून क्वार्टर के बिजनेस अपडेट बाद बाजार की टॉप ब्रोकरेज का नजरिया भी अलग-अलग है।

कंपनी का रेवेन्यू

जूबिलेंट फूडवर्क्स ने फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही यानी जून तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी कर दिया है जिसमें उन्होंने बताया कि उनका कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 17% से उछल करके 2261.4 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। वहीं स्टैंडअलोन रेवेन्यू 18% से बढ़कर के 1701.6 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है।

डोमिनोज स्टोर की संख्या

कंपनी ने बताया कि डोमिनोज इंडिया ने एलएफएल ग्रोथ 11.6 प्रतिशत से बढ़ा है कंपनी ने जून क्वार्टर में 61 नए स्टोर्स को जोड़ा है इस प्रकार कंपनी का कुल डोमिनोज स्टोर की संख्या 2240 पर पहुंच गई है।
जून क्वार्टर बिजनेस अपडेट के बाद जूबिलेंट फूडवर्क्स कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहिए या नहीं? आईए जानते हैं। ब्रोकरेज फर्म की मदद से–

मॉर्गन स्टेनली को तेजी कीउम्मीद

जूबिलेंट फूडवर्क्स शेयर पर ब्रोकरेज का मॉर्गन स्टेनली में ओवरवेट की रेटिंग दी है साथ ही शेयर पर 781 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है जो शेयर के पिछले बंद भाव 710 रुपए से करीब 14% अपसाइड की ओर संकेत कर रहा है।

CLSA को गिरावट की उम्मीद

दूसरी तरफ CLSA ब्रोकरेज ने जूबिलेंट फूडवर्क्स कंपनी के शेयर पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है साथ ही शेयर पर 519 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है जो शेयर के शुक्रवार के बंद भाव से करीब 26% गिरावट की ओर संकेत दे रहा है। ब्रोकरेज कहता है कि कंपनी का पहले क्वार्टर का स्टैंडअलोन सेल्स पिछले साल के मुकाबले 18% से बढ़कर के 1702 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जो ब्रोकरेज के अनुमान से करीब 1% नीचे है।

शेयर का परफॉर्मेंस

आज की गिरावट के चलते जूबिलेंट फूडवर्क्स कंपनी का मार्केट कैप 45262 करोड़ रुपए के नीचे आ गया है। कंपनी के शेयर परफॉर्मेंस की बात करें तो साल 2025 में अब तक जूबिलेंट फूडवर्क्स शेयर 8% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है लेकिन पिछले 3 महीने में शेयर के भाव में 2% की तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले 1 साल में शेयर के भाव में 20% की तेजी और पिछले 5 साल में 96% की तेजी देखने को मिली है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times