शेयर बाजार में गुरुवार को भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इंट्राडे में निफ्टी और सेंसेक्स ने 1 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। हालांकि, इस लेवल पर काबिज नहीं रह पाए। आज सेंसेक्स 443.79 अंक या 0.54% की बढ़त के साथ 81,442 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 130.71 अंक या 0.53% उछाल के साथ 24,750.90 के लेवल पर बंद हुआ। इस बीच, डिविडेंड किंग के नाम से मशहूर वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। इसके शेयर 6 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए हैं।
शेयरों में 6 फीसदी का भारी उछाल
गुरुवार को हिंदुस्तान जिंक के शेयर 469.70 रुपये के स्तर पर कामकाज के लिए ओपन हुए थे, जबकि 496.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। यह 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है। हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में यह उछाल चांदी की कीमत रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद आई है। दरअसल, हिंदुस्तान जिंक भारत में सिल्वर का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर है। यह न्यूनतम 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली रिफाइंड चांदी का उत्पादन करती है।
वायदा चांदी ने छुआ 1.04 लाख रु का आंकड़ा
बता दें कि आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जुलाई की एक्सपायरी वाली वायदा चांदी की कीमत करीब 3 प्रतिशत उछलकर 1.04 लाख रुपये प्रति किलो ग्राम के ऑलटाइम लेवल पर पहुंच गई, जबकि एमसीएक्स पर स्पॉट सिल्वर की कीमत 1.01 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम थी। चांदी के भाव में यह उछाल ग्लोबल जियो-पॉलिटिकल टेंशन की वजह से आया है। जानकारों का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच बढ़त तानाव और ट्रंप की ओर से स्टील और एल्युमीनियम पर ट्रैरिफ दो गुना करने की वजह से निवेशक सोना और चांदी पर दांव लगा रहे हैं।
7.05% है डिविडेंड यील्ड
गौरतलब है कि हिंदुस्तान जिंक के शेयरों ने पिछले एक महीने में 16 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है, जबकि 6 महीने में निवेशकों को 0.84 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। वहीं, एक साल की अवधि में इस स्टॉक ने 25 प्रतिशत से अधिक का निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, पांच वर्ष की दीर्धकालीक अवधि में निवेशकों को 185 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है। इसका डिविडेंड यील्ड 7.05% है। यानी कंपनी अपने निवेशकों को प्रति 100 रुपये पर 7 रुपये का डिविडेंड बांटी है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint