डिफेंस पीएसयू GRSE ने इस रेलवे कंपनी को दिया ₹467 करोड़ का ऑर्डर, रिटेल इंवेस्टर्स का फेवरेट है ये स्टॉक

नई दिल्ली: रेलवे सेक्टर की कंपनी Titagarh Rail Systems Ltd के स्टॉक में शुक्रवार को तेज़ी देखी गई और निवेशकों में भी इस स्टॉक को लेकर दिलचस्पी दिखी. इसका कारण यह है कि कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे डिफेंस पीएसयू गार्डन रिच शिपबिल्डर्स से 467 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. हालांकि कुछ देर बाद ही स्टॉक लाल निशान पर ट्रेड करने लगा.

कंपनी को मिला ऑर्डर

कंपनी ने बताया है की उसे गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड से 467.25 करोड़ रुपये में दो जहाज बनाने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिला है.
ये दोनों जहाज जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के लिए कोस्टल एक्सप्लोरेशन में मदद के लिए बनाए जाएँगे. ये एडवांस रिसर्च वेसल्स होंगे जो समुद्र तल की मैपिंग, खनिजों की खोज और उत्खनन, समुद्री पर्यावरण की निगरानी और रिसर्च जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए बनाए जाएंगे. इन जहाजों में डेटा प्रोसेसिंग और नमूनों के विश्लेषण के लिए लैब्स भी होंगी.

इस ऑर्डर की कुल कीमत 467.25 करोड़ रुपये की है, जिसे दो हिस्सों में बांटा गया है. इसमें 445 करोड़ रुपये जहाज बनाने के लिए है, और 22.25 करोड़ रुपये जीएसटी (टैक्स) के लिए है.
फरवरी में, टीटागढ़ रेल ने घोषणा की कि वह अपने मुख्य रेलवे बिजनेस के अलावा नए बिजनेस में भी प्रवेश करने की योजना बना रही है. कंपनी ने कहा कि वह जहाज निर्माण और समुद्री क्षेत्र में काम करना शुरू करेगी, जिसमें जहाजों का निर्माण और मरम्मत जैसी गतिविधियाँ शामिल होंगी.
कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह सिग्नलिंग और सिक्योरिटी सिस्टम के बिजनेस में एंट्री करेगी. इसका मतलब है कि वह रेलवे सिग्नलिंग और सुरक्षा से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करेगी, जैसे ट्रेन कंट्रोल और ट्रेनों की स्थिति की निगरानी, बशर्ते कि यह आवश्यक नियमों को पूरा करे.

यह नया सेगमेंट रेलवे ऑपरेशन पर ध्यान केंद्रित करेगा और ऐसे प्रोडक्ट के निर्माण और स्थापना पर काम करेगा जो ट्रेनों को सुरक्षित और सुचारू रूप से चलाने में मदद करेंगे.

रिटेल इंवेस्टर्स की हिस्सेदारी

कंपनी के स्टॉक पर रिटेल इंवेस्टर्स भी अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, मार्च 2025 रिटेल इंवेस्टर्स के पास कंपनी में 29.70 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी, जो जून 2025 तक 32.69 प्रतिशत हो गई.

Source: Economic Times