डिफेंस पीएसयू BEL की ऑर्डर बुक हुई ₹74,859 करोड़ की, कंपनी का प्रॉफिट भी बढ़ा, ऐसे में क्या कह रहे हैं ब्रोकरेज?

नई दिल्ली: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी Bharat Electronics Ltd का स्टॉक मंगलवार को निवेशकों की रडार पर है. कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसका नेट प्रॉफिट इस तिमाही में 25 प्रतिशत तक बढ़ गया है, जिसके बाद आज स्टॉक पर निवेशकों की नज़र बनी हुई है. हालांकि मंगलवार को स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है और ख़बर लिखे जाने तक भी कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 381 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे.

तिमाही के नतीजे

कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसका स्टैंडअलोन प्रॉफिट आफ्टर टैक्स सालाना आधार पर 25 प्रतिशत तक बढ़कर 969.13 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 776.14 करोड़ रुपये था.
इस बीच, कंपनी का ऑपेरशन से रेवेन्यू भी पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 5.2 प्रतिशत तक बढ़ गया है और यह 4,416.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 4,198.77 करोड़ रुपये था.
वहीं तिमाही की बात करें तो पीएसयू कंपनी ने अपने स्टैंडअलन प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में तेज गिरावट दर्ज की. कंपनी का स्टैंडअलन प्रॉफिट आफ्टर टैक्स मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में रिपोर्ट किए गए 2,104.78 करोड़ रुपये से 54% कम हो गया.
हालांकि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही में अपने कुल खर्च में कटौती की. कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 2.13 प्रतिशत कम होकर 3,291.21 करोड़ रुपये तक दर्ज किया गया

कंपनी की ऑर्डर बुक

कंपनी ने बताया कि उसकी ऑर्डर बुक बहुत मजबूत हो गई है. कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की ऑर्डर बुक की कीमत 1 जुलाई, 2025 तक 74,859 करोड़ रुपये थी.

क्या कह रहें हैं ब्रोकरेज?

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ ने बीईएल की रेटिंग को घटाकर ‘न्यूट्रल’ कर दिया है और शेयर के लिए 400 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. हालाँकि ब्रोकरेज ने स्वीकार किया है कि बीईएल लाभ और मार्जिन के मामले में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन उसने इस बात पर भी चिंता जताई है कि क्या कंपनी इस वृद्धि को बरकरार रख पाएगी और क्या शेयर की कीमत उचित है.
ब्रोकरेज रिपोर्ट के अनुसार, बीईएल का रेवेन्यू कंपनी और बाज़ार विश्लेषकों दोनों की अपेक्षा से 7-9% कम रहा. नुवामा ने कहा कि कंपनी का मुख्य बिजनेस प्रदर्शन अपेक्षा से कमज़ोर रहा, हालाँकि कंपनी अपने प्रॉफिट मार्जिन में सुधार करने में सफल रही.
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए अपनी “बाय” की सिफारिश को बरकरार रखा है. ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया, खासकर EBITDA (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) और PAT (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) के मामले में.

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times