डिफेंस कंपनी को इज़राइल से मिला रॉकेट लॉन्चर किट बनाने का बड़ा ऑर्डर, स्टॉक प्राइस पर असर हो सकता है

शेयर मार्केट में गिरावट चल रही है और इस समय डिफेंस कंपनी के शेयर प्राइस भी गिरावट में हैं. लेकिन डिफेंस कंपनी Nibe Ltd को इज़राइल से ऑर्डर मिलने की खबर है. Nibe के शेयर प्राइस शुक्रवार को गिरावट में रहे थे और 10% की नीचे गिरकर 1,435.10 रुपए के लेवल पर बंद हुए थे. कंपनी का मार्केट कैप 2.08 हज़ार करोड़ रुपए है. इस ऑर्डर के बाद स्टॉक में सोमवार को हलचल हो सकती है.

निबे लिमिटेड ने 8 अगस्त, 2025 को घोषणा की कि उसे एक बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर एल्बिट सिस्टम्स लैंड लिमिटेड द्वारा दिया गया है, जो एक ग्लोबल इज़राइली डिफेंस टेक कंपनी के रूप में जानी जाती है. यह कॉन्ट्रैक्ट जहाज पर लगे यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर मैकेनिकल किट और हाइड्रोलिक किट के निर्माण और सप्लाय के लिए है.
इस अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर की कुल राशि 1,200,000 अमेरिकी डॉलर है, जो लगभग 10.52 करोड़ रुपये के बराबर है. निबे लिमिटेड को सितंबर 2026 तक इस ऑर्डर को पूरा करना है. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह ऑर्डर एक इंटरनेशनल कंपनी द्वारा दिया गया है और न तो उसके प्रमोटरों न ही किसी प्रमोटर ग्रुप या ग्रुप कंपनियों का एल्बिट सिस्टम्स लैंड लिमिटेड में कोई हित है.

Nibe लिमिटेड डिफेंस कंपनी है, जो एडवांस डिफेंस सिस्टम डेवलप करने और इन्टीग्रेशन में विशेषज्ञता रखती है. एनआईबीई भारत की रक्षा क्षमताओं को मज़बूत करने और वैश्विक बाज़ार में इसकी निर्यात क्षमता का विस्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
इस ऑर्डर में जहाज पर लगे यूनिवर्सल रॉकेट लांचर मैकेनिकल किट और हाइड्रोलिक किट बनाने का काम और उसकी सप्लाय शामिल है. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, यह परियोजना सितंबर 2026 तक पूरी हो जाएगी.
यह नौसैनिक रॉकेट और मिसाइल लॉन्चर सिस्टम युद्धक्षेत्र की चुनौतियों से निपटने के लिए डिज़ाइन की गई है, जिसके लिए प्रभावी समुद्री अग्नि सहायता और एडवांस मॉर्डन नौसैनिक क्षमताओं की आवश्यकता होती है. एल्बिट सिस्टम्स के साथ यह सहयोग आपसी विश्वास, तकनीकी तालमेल और समुद्री रक्षा क्षमताओं को आगे बढ़ाने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

निबे लिमिटेड के शेयरों का पीई 86 और आरओई 14 प्रतिशत और आरओसीई 16 प्रतिशत है. यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 753.05 रुपये प्रति शेयर से 138 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और 5 वर्षों में 16,915 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है.

Source: Economic Times