डलब तोहफा देने जा रहा यह दिग्गज बैंक! डिविडेंड के साथ पहली बार फ्री में मिलेंगे शेयर

HDFC Bank Dividend and Bonus Share: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank के शेयरधारकों के लिए गुड न्यूज सामने आई है। कंपनी उन्हें जल्द ही डबल तोहफा दे सकती है। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने बुधवार को कहा कि 19 जुलाई 2025 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग तय की गई है। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजों के साथ-साथ बोनस शेयर इश्यू और अंतरिम डिविडेंड पर भी विचार किया जाएगा।

पहली बार जारी होगा बोनस शेयर

अगर 19 जुलाई 2025 को HDFC Bank के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की ओर से बोनस इश्यू की सिफारिश की जाती है, तो यह इसका पहला बोनस शेयर इश्यू होगा। इसके अलावा, बोर्ड वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए स्पेशल अंतरिम डिविडेंड पर भी विचार करेगा। बैंक ने पहले बताया था कि सिक्योरिटी के मद्देनजर इसकी ट्रेडिंग विंडो सोमवार, 21 जुलाई तक इसके कर्चमारियों और सहयोगियों के लिए बंद रहेगी।

1 साल में इतने रुपये दिया डिविडेंड

बता दें कि पिछले एक साल के दौरान एचडीएफसी बैंक ने अपने शेयरधारकों को 22 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया है। ट्रेडलाइन डेटा के मुताबिक, मंगलवार को बंद भाव 1995.50 रुपये पर 1.10 प्रतिशत का डिविडेंड यील्ड है।

HDFC Bank के शेयरों में उछाल

गौरतलब है कि बुधवार को सुबह 11:30 बजे HDFC Bank के शेयर 0.33% की बढ़ोतरी के साथ 2,002.10 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, इन्होंने 2,022.70 रुपये के स्तर पर इंट्राडे हाई बनाए। HDFC Bank के शेयर पिछले एक महीने में 3 प्रतिशत से अधिक का उछाल दर्ज किए हैं, जबकि 6 महीने की अवधि में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, 1 साल के दौरान निवेशकों को 23 फीसदी का मुनाफा हुआ है।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint