Travel Food Services IPO : लाउंज और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली कंपनी ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ आज 7 जुलाई को खुल रहा है और इसे 9 जुलाई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ का साइज 2,000 करोड़ रुपये का है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसमें प्रमोटर्स और शेयरधारक 1,81,81,818 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1045 से 1100 रुपये प्रति शेयर तय किया है. ब्रोकरेज हाउस ने इसमें सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.
GMP : 8%
ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल दिख रही है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 84 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 1,100 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 8 फीसदी के करीब है. यही ट्रेंड मानें तो कंपनी का स्टॉक 1,100 रुपये आईपीओ प्राइस के मुकाबले 1,184 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. आईपीओ में 10 जुलाई को शेयर अलॉट होंगे, वहीं 14 जुलाई को कंपनी के स्टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
एसबीआई सिक्योरिटीज : सब्सक्राइब रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने ट्रैव फूड सर्विसेज के आईपीओ में सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी भारत में एविएशन (हवाई यात्रा) सेक्टर की ग्रोथ स्टोरी का एक उदाहरण है. इसका भारत के सभी बड़े एयरपोर्ट टर्मिनलों पर मजबूत नेटवर्क है और ग्रेटर नोएडा और नवी मुंबई जैसे नए एयरपोर्ट्स पर भी इसे काम करने का मौका मिला है. इसके पास थर्ड पार्टी और खुद के QSR (क्विक सर्विस रेस्टोरेंट) ब्रांड्स का अच्छा मिक्स है.
अगर शेयर की कीमत 1,100 रुपये रखी जाए तो यह कंपनी FY25 की अर्निग (EPS) के हिसाब से 39.9 गुना पर ट्रेड करेगी, जो बाकी लिस्टेड QSR कंपनियों से सस्ता है. कंपनी की मुनाफे की दरें और रिटर्न रेश्यो बेहतर हैं और इसकी बैलेंस शीट भी मजबूत है.
कंपनी के साथ पॉजिटिव फैक्टर
भारत का सबसे बड़ा ट्रैवल QSR और लाउंज नेटवर्क
फूड एंड बेवरेजेज का डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो
यात्रियों की पसंद पर ध्यान
उत्पाद और सेवाओं को बेहतर बनाकर बिक्री बढ़ाना
मौजूदा मार्केट्स में अपने आउटलेट्स की संख्या बढ़ाना
नए मार्केट्स (जैसे विदेशी एयरपोर्ट्स) में रणनीतिक मौजूदगी बनाना
कंपनी के साथ रिस्क
कंसेशन एग्रीमेंट्स पर बहुत अधिक निर्भरता
नए ब्रांड पार्टनर को आकर्षित न कर पाना
लाउंज पार्टनरशिप को बनाए रखने में विफलता
नियमों से जुड़ा जोखिम (रेगुलेटरी रिस्क)
किसके लिए कितना रिजर्व
ट्रैवल फूड सर्विसेज आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए इसमें 50 फीसदी पोर्शन रिजर्व है. जबकि 15 फीसदी पोर्शन नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. इसका लॉट साइज 13 शेयरों का है. अपर प्राइस बैंड पर मिनिमम 14,300 रुपये निवेश करना जरूरी होगा. जबकि मैक्सिमम 13 लॉट के लिए 1,85,900 रुपये निवेश कर सकते हैं. कंपनी जिस फील्ड में काम करती है, उससे जुड़ी कुछ पियर्स में जुबिलेंट फूडवर्क्स, देवयानी इंटरनेशनल, सफायर फूडवर्ल्ड और रेस्टोरेंट ब्रॉन्ड्स एशिया शामिल है.
कंपनी के फाइनेंशियल
फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 1,103.58 करोड़ और खर्च 824.21 करोड़ रुपये था. जबकि कंपनी का PAT 251.3 करोड़ रुपये रहा. फाइनेंशियल ईयर 2023 में आंकड़े 1,462.29 करेड़, 1,146.72 करोड़ और 298 करोड़ रुपये रहे. जबकि फाइनेंशियल ईयर 2025 में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और PAT 1,762.71 करोड़, 1,305.65 करोड़ और 379.66 करोड़ रुपये रहा.
(Disclaimer: आईपीओ पर निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
Source: Financial Express