Tejas Networks Ltd के शेयर प्राइस मंगलवार को 628.05 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी का मार्केट कैप 10.93 हज़ार करोड़ रुपए है. कंपनी को ताज़ा तिमाही में घाटा होने के बाद इसके शेयर प्राइस 10% से अधिक की गिरावट में आ गए.
टाटा ग्रुप की एक दूरसंचार कंपनी Tejas Networks के शेयरों में गिरावट आ रही है और यह स्टॉक 52-सप्ताह के निचले स्तर 627 रुपये पर आ गया है. स्टार इन्वेस्टर विजय केडिया ने केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही (मार्च और जून 2025 के बीच) में 18,00,000 शेयर (1.02 प्रतिशत हिस्सेदारी) बेचे.
तेजस नेटवर्क्स के शेयर होल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि जून 2025 तक प्रमोटरों के पास 53.73 प्रतिशत हिस्सेदारी है, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के पास 6.14 प्रतिशत, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) के पास 4.72 प्रतिशत, और शेष 35.41 प्रतिशत सरकारी संस्थाओं, सार्वजनिक शेयरधारकों और अन्य के बीच वितरित है. 31 मार्च, 2025 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 1,241 करोड़ रुपये की है. Tejas Networks ने केवल 5 वर्षों में 1,000 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड 75 से ज़्यादा देशों में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं, इंटरनेट सेवा प्रदाताओं, उपयोगिताओं, रक्षा और सरकारी संस्थाओं के लिए हाई डिस्प्लेड वायरलाइन और वायरलेस नेटवर्किंग प्रोडक्ट की डिज़ाइन और निर्माण करती है. तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड, टाटा ग्रुप का एक हिस्सा है.
तिमाही परिणाम में घाटा हुआ
Tejas Networks के तिमाही परिणामों (Q1FY26) के अनुसार कंपनी ने 202 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री और 194 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया. अपने वार्षिक परिणामों में कंपनी ने 8,923 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री और 447 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया.
इस तिमाही परिणाम के बाद Tejas Networks के शेयर प्राइस में गिरावट आई, क्योंकि कंपनी की कमाई उम्मीद के अनुसार नहीं रही.
Source: Economic Times