Titan Company Ltd के शेयर बुधवार को 3,400.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए.कंपनी का मार्केट कैप 3.03 लाख करोड़ रुपए है. पिछले एक माह में स्टॉक 7% की गिरावट में है. कंपनी शादी के सीज़न के कारण इस तिमाही में अच्छा प्रॉफिट पोस्ट कर सकती है, जिसका अनुमान लगाकर गुरुवार को स्टॉक में बुलिश ट्रेड प्लान किया जा सकता है.
कैसा रह सकता है टाइटन का रिज़ल्ट
टाइटन कंपनी को वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में स्थिर प्रदर्शन की उम्मीद है, जिसे इसके गहनों के कारोबार में मजबूत मांग और अनुकूल शादी के मौसम से समर्थन मिला है, हालांकि सोने की कीमतों में तेज बढ़ोतरी और गोल्ड लोन की ऊंची ब्याज दरें मार्जिन पर असर डाल सकती हैं.
पांच ब्रोकरेज अनुमानों के औसत के अनुसार, टाइटन का कंसोलिडेट रेवेन्यू साल-दर-साल 12% बढ़ने की संभावना है, जबकि अप्रैल-जून तिमाही में कर के बाद लाभ (पीएटी) 22% बढ़ने की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्मों को उम्मीद है कि आभूषण का कारोबार टाइटन के रेवेन्यू में 80% से ज़्यादा का योगदान देता है. इसमें बढ़ोतरी हो सकती है.
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ का अनुमान है कि स्टैंडअलोन आभूषण बिक्री (बुलियन को छोड़कर) में लगभग 17.5% की वृद्धि होगी. हालांकि यह पिछली तिमाहियों में देखी गई 25% वृद्धि से कम है, क्योंकि सोने की कीमतों में साल-दर-साल 30-35% की तेज़ वृद्धि हुई है.
ब्रोकरेज फर्म नुवामा का मानना है कि शादी-संबंधी मजबूत मांग और कम कैरेट के आभूषणों में तेजी के कारण आभूषणों की वृद्धि 21% रहने की उम्मीद है. कंपनी के लिए EBITDA मार्जिन 11.2% अनुमानित है, जो एक साल पहले 10% था.
मोतीलाल ओसवाल ने भी 11.2% पर स्थिर आभूषण EBIT मार्जिन का अनुमान लगाया है और टाइटन के कैरेटलेन बिज़नेस में 20% से अधिक की वृद्धि देखी है, इसके मार्जिन में 200 आधार अंकों का उल्लेखनीय सुधार 7% है.
रिज़ल्ट से पहले टाइटन में ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी
Titan Company Ltd के स्टॉक में तिमाही नतीजों से पहले गुरुवार को ऑप्शन बाइंग स्ट्रैटेजी अपनाई जा सकते है. इस ट्रेड को एक दिन होल्ड करने के बाद जब शुक्रवार को बाज़ार खुलेगा तो स्टॉक ऑप्शन अच्छा रिटर्न दे सकता है.
इस स्ट्रैटेजी के तहत टाइटन कंपनी का 3500 स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन ( अगस्त सीरीज़) खरीदा जाए जो 35 से 40 रुपए प्रीमियम पर मिल सकता है. टाइटन का लॉट साइज़ 175 शेयरों वाला है. इस ट्रेड को ओवर नाइट होल्ड किया जाए और जब गुरुवार शाम टाइटन के तिमाही नतीजों में प्रॉफिट बढ़ा हुआ आएगा तो शुक्रवार को स्टॉक 3से 4 प्रतिशत गैप अप ओपन हो सकता है. इससे 3500 स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन 100 रुपए तक भी पहुंच सकता है. तब उसमें प्रॉफिट बुक किया जा सकता है.
अगर टाइटन के तिमाही नतीजे उम्मीद के अनुसार नहीं आए तो स्टॉक फ्लैट टू पॉज़िटिव या नेगेटिव ओपन हो सकता है, जिससे 3500 कॉल ऑप्शन में 10 से 20 रुपए का प्रीमिय्बम डिकेय होगा. यहां स्टॉप लॉस लेकर ट्रेड समाप्त किया जा सकता है. कुल मिलाकर इस स्ट्रैटेजी में 20 पॉइंट के स्टॉप लॉस में 60 पॉइंट मिल सकते हैं.
Source: Economic Times