VA Tech Wabag Ltd के शेयर प्राइस गुरुवार को 1.70% की तेज़ी के साथ 1614 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 10.06 हज़ार करोड़ रुपए है. पिछले पांच दिनों में इसके शेयर प्राइस 6% रक बढ़ गए हैं. पिछले एक साल में इस स्टॉक में निवेशकों को 20% के रिटर्न मिले हैं. दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की फेमेली के पोर्टफोलियो में यह स्टॉक शामिल है.उनके पास VA Tech Wabag कंपनी के 50 लाख शेयर हैं, जिनकी होल्डिंग वैल्यू 809.20 करोड़ रुपए है.
भारतीय मल्टीनेशनल वॉटर टेक्नोलॉजी ग्रुप वीए टेक वबाग (WABAG) ने रिन्यूसिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से 46.50 करोड़ रुपये वैल्यू का एक महत्वपूर्ण ऑर्डर प्राप्त किया है. यह कॉन्ट्रैक्ट हैदराबाद, तेलंगाना में रिन्यूसिस की नई 2 गीगावाट सौर सेल निर्माण सुविधा के लिए एडवांस वॉटर मैनेजमेंट सॉल्यूशन देने के लिए है. इसके व्यापक कार्यक्षेत्र में एक अल्ट्राप्योर वाटर (UPW) सिस्टम एक एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ETP) और एक जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (ZLD) प्रणाली की डिज़ाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, सप्लाय, इन्स्टालेशन और कमीशनिंग शामिल है. इस प्रोजेक्ट के 11 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है.
यह ऑर्डर WABAG के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह बढ़ते सोलर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कंपनी की उपस्थिति को मज़बूत करता है और UPW, ETP और ZLD सॉल्यूशन में इसकी विशेषज्ञता को उजागर करता है. इस प्रोजेक्ट के सफल एक्सिक्यूशन से WABAG को सोलर, ग्रीन हाइड्रोजन और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्रीज़ सहित हाई डेवलप इंडस्ट्री एप्लिकेशन में भविष्य के अवसरों के लिए अनुकूल स्थिति में लाने की उम्मीद है.
वीए टेक वाबैग लिमिटेड एक ग्लोबल वॉटर टेक कंपनी है जिसके पास वॉटर ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट करने का लंबा अनुभव है. यह कंपनी दुनिया भर के नगरपालिका और इंडस्ट्रियल क्लाइंट को वॉटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशन देती है. एक विशुद्ध भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी के रूप में वाबैग डिज़ाइन और इंजीनियरिंग से लेकरलॉन्ग टर्म सॉल्यूशन देने के लिए जानी जाती है और इसके पास कई देशों के प्रोजेक्ट हैं.
बिग बुल कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला की पत्नी स्टार इन्वेस्टर रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 8.04 प्रतिशत हिस्सेदारी है. उनके पास कंपनी के 50 लाख शेयर हैं.
Source: Economic Times