जून में पांच IPO में म्यूचुअल फंड्स ने डाले ₹2688 करोड़, तो इन तीन से बनाई दूरी

Mutual Fund News: आईपीओ मार्केट में पिछले महीने काफी रौनक रही और कई कंपनियों के इश्यू खुले। म्यूचुअल फंड ने भी इस मार्केट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आठ में पांच आईपीओ में ₹2688 करोड़ डाले। वहीं तीन कंपनियों-ग्लोबल सिविल प्रोजेक्ट्स (Globe Civil Projects), एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस (Arisinfra Solutions), और इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज (Indogulf Cropsciences) के आईपीओ से पूरी तरह दूरी बनाए रखा, न तो इनके एंकर बुक में हिस्सा लिया और न ही इनके पब्लिक सब्सक्रिप्शन में। जिन आठ कंपनियों के आईपीओ की बात करें तो इन्होंने कुल मिलाकर ₹17,688 करोड़ जुटाए। इसमें से ओसवाल पम्प्स (Oswal Pumps), कल्पतरू प्रोजेक्ट्स (Kalpataru Projects), एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज (Ellenbarrie Industrial Gases), एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financial Services), और संभव स्टील ट्यूब्स (Sambhav Steel Tubes) में म्यूचुअल फंड्स ने काफी दिलचस्पी दिखाई।

Ellenbarrie Industrial Gases

एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज ने ₹852 करोड़ के आईपीओ के तहत ₹428 करोड़ म्यूचुअल फंड्स से जुटाए हैं। मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने इसमें ₹273 करोड़ निवेश किए हैं। वहीं एक्सिस म्यूचुअल फंड ने ₹40 करोड़ से अधिक निवेश किया है। इसके अलावा एचडीएफसी म्यूचु्अल फंड और टाटा म्यूचुअल फंड ने एंकर बुक में करीब ₹40-₹40 करोड़ निवेश किए हैं।

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज में 21 म्यूचुअल फंड्स का रिस्पांस मिला और ₹12500 करोड़ के आईपीओ में ₹1400 करोड़ का निवेश किया। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने ₹200 करोड़ से अधिक निवेश किया। एसबीआई म्यूचुअल फंड ने इसमें ₹173 करोड़ और कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने ₹150 करोड़ का निवेश किया। डीएसपी, एक्सिस और आदित्य बिड़ला म्यूचुअल फंड्स ने इसमें ₹100-100 करोड़ के निवेश किए।

कल्पतरू प्रोजेक्ट्स के ₹1,590 करोड़ के आईपीओ में म्यूचुअल फंड्स ने ₹377 करोड़ डाले। सबसे अधिक तो एसबीआई म्यूचुअल फंड ने डाले जिसने ₹295 करोड़ डाले। तारूस म्यूचुअल फंड ने ₹71 करोड़ और ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने ₹11 करोड़ निवेश किया।

ओसवाल पम्प्स ने ₹1,388 करोड़ का आईपीओ लाया था। इस आईपीओ के तहत म्यूचुअल फंड्स ने ₹432 करोड़ के शेयर खरीदे और सबसे अधिक ₹134 करोड़ का निवेश क्वांट म्यूचुअल फंड ने किया। महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड ने ₹111 करोड़ तो कोटक महिंद्रा, आदित्य बिड़ला सन लाइफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड्स ने ₹32-₹32 करोड़ से अधिक डाले।

संभव स्टील ट्यूब्स के ₹540 करोड़ के तहत म्यूचुअल फंड्स ने ₹55 करोड़ के शेयर खरीदे। मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने सबसे अधिक ₹29.8 करोड़ के शेयर खरीदे तो व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड ने ₹25 करोड़ का निवेश किया।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl