निफ्टी 50 इंडेक्स के हैवीवेट स्टॉक HDFC Bank Ltd ने निफ्टी की पिछले सप्ताह की तेज़ी में कोई योगदान नहीं दिया, बल्कि यह स्टॉक पिछले सप्ताह 5 ट्रेडिंग सेशन के दौरान 3% की गिरावट में रहा और 2024 के वीक हाई लेवल से 1957 रुपए के वीक लो लेवल पर आ गया. एचडीएफसी बैंक के शेयर शुक्रवार को 1.30% की गिरावट के साथ 1,965.50 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. बैंक का मार्केट कैप 15.05 लाख करोड़ रुपए है.
अब आ सकती है स्टॉक में तेज़ी
जीएसटी रिफॉर्म के संकेत से बैंकिंग सेक्टर में इतनी खरीदारी नहीं आई, जितनी कि ऑटो, एफएमसीजी सेक्टर में देखी गई. लेकिन अब यूएस से मिले रेट कट के संकेत सीधे सीधे बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के स्टॉक पर असर डाल सकते हैं. सोमवार को जब बाज़ार खुलेगा तो निवेशक एचडीएफसी बैंक के शेयर प्राइस को ऊपर उठा सकते हैं.
प्रायवेट सेक्टर के इस सबसे बड़े बैंक के शेयर प्राइस फिर से अपने ऑल टाइम हाई लेवल की ओर बढ़ सकते हैं. एचडीएफसी बैंक के शेयर प्राइस में हाल ही में 2037.70 रुपए का ऑल टाइम हाई लेवल देखने को मिला था.
एफआईआई खरीद सकते हैं एचडीएफसी
पिछले पूरे सप्ताह एफडीएफसी बैंक के स्टॉक में गिरावट रही और एफआईआई ने इस स्टॉक में बिकवाली की. HDFC Bank को इंस्टिट्यूशन का स्टॉक कहा जाता है क्योंकि इसमें 48.8% हिस्सेदारी एफआईआई की है और डीआईआई की हिस्सेदारी 36.0% है. इसमें प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है ही नहीं, बल्कि आम जनता की हिस्सेदारी 15.2% है.
पिछले दिनों की गिरावट में एफआईआई ने स्टॉक में बिकवाली की.अब सेंटेमेंट्स बेहतर होने पर एफआईआई एक बार फिर स्टॉक में खरीदारी शुरू कर सकते हैं.
क्या कहता है चार्ट
एचडीएफसी बैंक के डेली चार्ट पर देखें तो स्टॉक में एक अपसाइड मूवमेंट के बाद शार्प फॉल आया है और स्टॉक अपने 1956 रुपए के अहम सपोर्ट लेवल पर आया है. इस लेवल पर स्टॉक ने जून माह में काफी समय बिताया है. यह लेवल एक अहम सपोर्ट लेवल है, जहां से स्टॉक में बाइंग आ सकती है.
एचडीएफसी बैंक एक बार फिर 2020 के लेवल पर पहुंचकर अपने ऑल टाइम हाई लेवल 2037.70 रुपए के लेवल की ओर बढ़ सकता है. नीचे की ओर 1955-1945 का ज़ोन इस स्टॉक के लिए बाइंग ज़ोन है, जहां अगर प्राइस आया तो वहां से स्टॉक में एक बार फिर से खरीदारी आ सकती है.
Source: Economic Times