Jio Blackrock Debut NFO: एसेट मैनेजमेंट जियो ब्लैकरॉक ने अपने पहले न्यू फंड ऑफर (NFO) में शानदार शुरुआत की है। कंपनी ने 3 डेट म्यूचुअल फंड स्कीम्स जियो ब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड, जियो ब्लैकरॉक लिक्विड फंड और जियो ब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड के माध्यम से 17,800 करोड़ रुपये जुटाए हैं। जियो ब्लैकरॉक का यह NFO 30 जून को ओपन हुआ था, जबकि 2 जुलाई तक इसमें निवेश किया जा सकता था। इस न्यू फंड ऑफर को 67,000 से अधिक खुदरा निवेशकों ने सब्सक्राइब किया, जबकि 90 से अधिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का भी समर्थन मिला। इसकी वजह से यह देश की टॉप 15 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में सुमार हो गई है।
जियो और ब्लैकरॉक की 50-50% हिस्सेदारी
जियो ब्लैकरॉक रिलायंस इंडस्ट्रीज की फाइनेंशियल सब्सिडरी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और अमेरिका की फेमस एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक जॉइंट वेंचर है। इसमें दोनों कंपनियों की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बीते महीने बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिलने के बाद यह पहला NFO था। इस एनएफओ की सफलता से पता चलता है कि निवेशक ग्लोबल एसेट मैनेंजमेंट और जियो के डिजिटल पहुंच पर निवेशक जमकर भरोसा कर रहे हैं।
जियो ब्लैकरॉक CEO ने कही ये बात
जियो ब्लैकरॉक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सिद स्वामीनाथन ने कहा, ‘हमारे पहले NFO को इंस्टीट्यूशनल और रिटेल इन्वेस्टर्स से मिला शानदार रिस्पांस हमारी इनोवेटिव इन्वेस्टमेंट सोच, रिस्क मैनेजमेंट की क्षमता और डिजिटल-फर्स्ट अप्रोच की ताकत को दिखाता है। यह भारत के इन्वेस्टमेंट लैंडस्केप को बदलने की हमारी जर्नी की शानदार शुरुआत है।’ कंपनी ने जियो फाइनेंस ऐप के माध्यम से निवेश को आसान बनाया है, जहां निवेशक मिनटों में निवेश के लिए अकाउंट बना सकते हैं। यह खास तौर पर उन नए निवेशकों के लिए फायदेमंद है, जो म्यूचुअल फंड में पहली बार कदम रख रहे हैं।
जियो ब्लैकरॉक के तीनों फंड की क्या है खासियत?
1.जियो ब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड: यह फंड ओवरनाइट सिक्योरिटीज में इन्वेस्टमेंट करता है। इसमें बहुत कम रिस्क होता है। इसमें निवेश की न्यूनतम राशि 500 रुपये है और कोई एक्जिट लोड नहीं है।
2.जियो ब्लैकरॉक लिक्विड फंड: यह फंड 91 दिनों तक की अवधि वाले मनी मार्केट और डेट इंस्ट्रूमेंट्स में पैसा लगाता है। यह शॉर्ट टर्म के लिए रेगुलर इनकम चाहने वालों के लिए है। इसमें 7वें दिन से कोई एक्जिट लोड नहीं है। इसकी भी न्यूनतम निवेश राशि 500 रुपये है।
3.जियो ब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड: यह फंड 1 साल तक के पीरिएड वाले मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में इन्वेस्टमेंट करता है। यह उन निवेशकों के लिए है, जो कम रिस्क के साथ थोड़ा लंबा निवेश चाहते हैं। इसमें भी मीनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट 500 रुपये है और कोई एक्जिट लोड नहीं है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
Source: Mint