एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने बताया कि निफ्टी अपने 50-EMA से नीचे बंद हुआ है और फिलहाल रेंजबाउंड मूवमेंट में बना रह सकता है। उन्होंने कहा, “अगर निफ्टी 24,900 के सपोर्ट को तोड़ता है तो बाजार में और करेक्शन संभव है, जबकि 25,260 के ऊपर मजबूती से टिकने पर नई तेजी देखने को मिलेगी।”
शुक्रवार के लिए यहां 2 शेयर सुझाव दिए गए हैं:
Rain Industries: 8% तक की शानदार रफ्तार संभव
रेन इंडस्ट्रीज के शेयरों में टेक्निकल चार्ट पर Rounding Pattern ब्रेकआउट देखने को मिला है, जो आमतौर पर तेजी का संकेत होता है। शेयर 160.74 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और इसका टारगेट 173.50 रुपये तय किया गया है, यानी लगभग 8% का संभावित रिटर्न।
ब्रेकआउट के बाद स्टॉक “Higher High” फॉर्मेशन में ट्रेड कर रहा है, जो मजबूत खरीदारी की ओर इशारा करता है। यह स्टॉक 20, 50, 100 और 200 दिन के EMA से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो दर्शाता है कि इसमें ट्रेंड मजबूत बना हुआ है।
बोनान्ज़ा के वरिष्ठ तकनीकी रिसर्च एनालिस्ट कुणाल कांबले के मुताबिक, RSI 73.63 पर है और ऊपर की ओर मूव कर रहा है, जो और तेजी का संकेत देता है। स्टॉपलॉस 154.50 रुपये रखा गया है।
Jindal Steel & Power: ब्रेकआउट के बाद 5% तक की तेजी की उम्मीद
जिंदल स्टील एंड पावर के शेयरों में भी टेक्निकल चार्ट पर इनवर्स हेड एंड शोल्डर पैटर्न से ब्रेकआउट हुआ है, जो तेजी का मजबूत संकेत है। शेयर अभी 1,000.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और इसका टारगेट 1,050 रुपये तय किया गया है, यानी लगभग 5% की संभावित बढ़त।
यह स्टॉक भी “Higher High” फॉर्मेशन में है और 20, 50, 100 व 200 दिन की EMA लाइनों से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो इसकी मजबूती को दर्शाता है। RSI 68.91 पर है और ऊपर की ओर ट्रेंड कर रहा है।
कुणाल कांबले के मुताबिक यह शेयर शुक्रवार के लिए दमदार पिक हो सकता है। स्टॉपलॉस 975.50 रुपये पर रखा गया है।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
Source: Economic Times