GIFT Nifty से मिल रहे पॉजिटिव संकेत
GIFT Nifty, जिसे पहले SGX Nifty के नाम से जाना जाता था, NSE IX पर 37.50 अंक यानी 0.15% की बढ़त के साथ 25,567.50 पर कारोबार कर रहा है। इससे संकेत मिलते हैं कि आज घरेलू बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हो सकती है।
तकनीकी संकेत: Nifty में घटी गति, 50-HMA के नीचे फिसला इंडेक्स
बुधवार को निफ्टी ने एक सीमित दायरे में कारोबार किया और 25,500–25,550 के स्तर पर मजबूत रेजिस्टेंस का सामना किया। 50 घंटे की सिंपल मूविंग एवरेज के नीचे जाने और RSI के 50 से नीचे गिरने से संकेत मिलता है कि बाजार की तेजी थोड़ी कमजोर हो रही है।
India VIX में गिरावट, डर का स्तर कम
बाजार की अस्थिरता को मापने वाला इंडिकेटर India VIX बुधवार को 2.09% गिरकर 11.94 के स्तर पर आ गया, जो दर्शाता है कि निवेशकों की चिंता में थोड़ी कमी आई है।
अमेरिकी बाजारों में तेजी, Nvidia ने बनाया रिकॉर्ड
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली। फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट्स ने इस उम्मीद को बल दिया कि महंगाई दर टैरिफ के बावजूद ब्याज दरों में कटौती को नहीं रोकेगी। Nasdaq में Nvidia के कारण सबसे ज्यादा तेजी रही, जिसकी वैल्यूएशन कुछ समय के लिए 4 ट्रिलियन डॉलर को छू गई। Dow Jones 0.49% ऊपर है, S&P 500 में 0.61% की बढ़त और Nasdaq 0.95% उछला है।
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख
एशियाई बाजारों की शुरुआत मिलेजुले रुख के साथ हुई। जापान का टॉपिक्स 0.5% गिरा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.5% चढ़ा। S&P 500 फ्यूचर्स में 0.1% की गिरावट देखी गई, जबकि यूरोप का Euro Stoxx 50 फ्यूचर्स 1.4% उछला।
सोने में मजबूती, डॉलर में गिरावट
डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ ऐलानों के बाद बाजारों में सतर्कता बढ़ी, जिससे सोने की कीमतों में हल्की बढ़त देखी गई। वहीं डॉलर की कमजोरी से सोने को और सपोर्ट मिला।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
ट्रंप के टैरिफ के एलानों से वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका बढ़ गई है, जिससे कच्चे तेल की मांग पर असर पड़ा है। इसी कारण गुरुवार को तेल की कीमतों में गिरावट देखी गई।
डॉलर फिसला, ब्राजीलियाई रियल में तेज गिरावट
डॉलर गुरुवार को प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले दो हफ्ते की ऊंचाई से नीचे आ गया। हालांकि ब्राजील पर 50% टैरिफ की चेतावनी के बाद रियल में 2.8% की भारी गिरावट आई।
आज F&O बैन में RBL बैंक
डेरिवेटिव सेगमेंट में RBL बैंक आज प्रतिबंधित शेयरों की सूची में है, क्योंकि इसका ओपन इंटरेस्ट 95% मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट को पार कर गया है।
रुपया सपाट, एफआईआई की शॉर्ट पोजिशन में बढ़त
बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.73 पर सपाट बंद हुआ। एफआईआई की फ्यूचर में नेट शॉर्ट पोजिशन 70,513 करोड़ से बढ़कर 75,705 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जिससे विदेशी निवेशकों की सतर्कता झलकती है।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
Source: Economic Times