GNG Electronics IPO Allotment Date: लैपटॉप और डेस्कटॉप रिफर्बिशिंग कंपनी जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (GNG Electronics Ltd) के IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। यह आईपीओ 23 से 25 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस सार्वजनिक पेशकश को 147.93 गुना बुक किया गया। अब सबकी नजर GNG इलेक्ट्रॉनिक्स IPO के अलॉटमेंट पर टिकी हुई है। शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 28 जुलाई को फाइनल हो सकता है। वहीं, मंगलवार को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर किए जाएंगे। कंपनी के शेयर 30 जुलाई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। निवेशक BSE, NSE और IPO रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज की वेबसाइट पर जाकर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
किस कैटेगरी में मिला कितना सब्सक्रिप्शन?
इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग को कुल 1.41 करोड़ शेयरों के मुकाबले 208.43 करोड़ शेयरों के लिए सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में 46.84 गुना बोलियां मिलीं, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) सेगमेंट में 266.21 गुना बोलियां हासिल हुईं। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के हिस्से में 227.67 गुना बुक हुआ। कंपनी इस आईपीओ में 460.43 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इसमें 400 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएगे, जबकि बाकी का ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू होगा। जीएनजी इकेक्ट्रॉनिक्स ने 225-237 रुपये का प्राइस बैंड सेट किया था। कंपनी ने 63 शेयरों का एक लॉट बनाया है। यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 63 शेयरों के लिए आवेदन करना था, जिसकी वैल्यू 14931 रुपये है।
BSE पर ऐसे चेक करें सब्सक्रिप्शन स्टेटस
1.अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले BSE की वेबसाइट पर जाएं।
2. इसके बाद Issue Type में Equity चुनें।
3. इसके बाद Issue Name में कंपनी का नाम चुनें।
4. अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN डालें और सर्च कर दें।
स्क्रीन पर आपका अलॉटमेंट स्टेटस दिखने लगेगा।
NSE पर ऐसे चेक करें सब्सक्रिप्शन स्टेटस
1. सबसे पहले NSE की वेबसाइट पर जाएं।
2. इसके बाद Equity और SME IPO bids सेलेक्ट करें।
3. इसके बाद Issue Name में कंपनी का नाम डालें।
4. अपना PAN और एप्लिकेशन नंबर डालें।
5. ‘Submit’ पर क्लिक करें।
आपकी स्क्रीन पर अलॉटमेंट स्टेटस शो करने लगेगा।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।
Source: Mint