जल्द दस्तक देगा OYO IPO! $800 करोड़ वैल्यूएशन पर आ सकता है इश्यू

OYO IPO News: किफायती कीमत पर ऑनलाइन होटल बुकिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी OYO को एक बड़ी खबर आई है। कंपनी एक बार फिर शेयर बाजार में उतरी की योजना बना रही है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, OYO इसी साल आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर सकती है। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के माध्यम से 800 करोड़ डॉलर की वैल्यूएशन जुटाने की योजना बनाई है।

IPO के लिए यह तीसरा प्रयास

कंपनी ने इससे पहले दो बार आईपीओ लाने की तैयारी कर चुकी है, यह इसका तीसरा प्रयास है। पहली बार साल 2021 और दूसरी बार 2023 में आईपीओ लाने की कोशिश की थी, लेकिन बाजार की खराब स्थिति और प्रॉफिट पर फोकस की वजह से इसे टाल दिया था। कंपनी अब अगले सप्ताह तीसरे बार प्रस्ताव को रखने जा रही है।

नवंबर में दाखिल हो सकता है DRHP

ग्लोबल ट्रेवल कंपनी ओयो के सबसे बड़े शेयरहोल्डर्स में एक सॉफ्टबैंक इस इश्यू को लेकर सबसे अधिक उत्साहित है। सामने आई जानकारी की मानें, तो सॉफ्टबैंक ने पिछले कुछ दिन में एक्सिस, सिटी, गोल्डमैन सैक्स, ICICI, JM फाइनेंशियल और लंदन में जेफरीज जैसे बैंकों के साथ बातचीत तेज कर दी है, ताकि मार्केट सेंटीमेंट जाना जा सके। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर में SEBI के पास DRHP दाखिल करने की योजना है।

ग्रोथ के लिए कंपनी की ये है स्ट्रैटजी

बता दें कि कंपनी अपने फैलते पोर्टफोलियो को इकठ्ठा करने के लिए नए पैरेंट ब्रांड पहचान लॉन्च करने की भी योजना में है। इस साल की शुरुआत में कंपनी के फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रितेश अग्रवाल ने पैरेंट कंपनी ओरावेल स्टेज लिमिटेड के लिए नया नाम सुझाने की अपील की थी। इस प्रोसेस के माध्यम से चुना गया नाम ग्रुप की नई पहचान बना सकता है। इसके साथ ही कंपनी OYO प्रीमियम और मिड मार्केट से लेकर हाई एंड कंपनी सर्विस्ड होटल्स के लिए एक नया ऐप लॉन्च करने की भी योजना बना रही है।

कंपनी ने कही ये बात

गौरतलब है कि OYO में जापान स्थिति सॉफ्टबैंक का 40 प्रतिशत स्टेक है। कंपनी ने DRHP फाइलिंग में पहली तिमाही के वित्तीय नतीजों को हाइलाइट करेगी। कंपनी ने PTI को बताया कि हम DRHP या पब्लिक इश्यू से जुड़े टाइमलाइन पर कोई कमेंट नहीं कर सकते, क्योंकि यह फैसला पूरी तरह बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के विवेक पर निर्भर है। फिलहाल, OYO अपने हितधारकों के लिए वैल्यूएशन बढ़ाने के कई रणनीतिक विकल्पों पर विचार कर रही है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint