Dreamfolks Services Share Price: एयरपोर्ट से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराने वाली ड्रीमफोक्स सर्विसेज के शेयर चार कारोबारी दिनों में 20% टूटकर आईपीओ प्राइस से अब 41% से अधिक नीचे आ गए। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव कंपनी के कारोबारी सेगमेंट में कॉम्पटीशन की बढ़ती चिंताओं के चलते आया। इस चिंता के बीच मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड, कंपनी ने निवेश करने वाला इकलौता म्युचुअल फंड और बजाज फाइनेंस ने भी अपनी हिस्सेदारी हल्की कर ली है। इसके शेयरों की बात करें तो शुक्रवार 4 जुलाई को बीएसई पर यह 12.13% की गिरावट के साथ ₹190.90 पर बंद हुआ था। इसके शेयर करीब तीन साल पहले आईपीओ निवेशकों को ₹326 के भाव पर जारी हुए थे।
कितने-कितने शेयर बेचे Dreamfolks Services के?
एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड और बजाज फाइनेंस ने शुक्रवार को ड्रीमफोक्स सर्विसेज के शेयर बेचे। मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड ने ₹211.14 के भाव पर इसके 2.7 लाख शेयर यानी 0.5% हिस्सेदारी बेची। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक मोतीलाल ओसवाल फंड के पास इसके 16,61,694 शेयर थे यानी 3.12% हिस्सेदारी थी। बजाज फाइनेंस की बात करें तो इसका नाम शेयरहोल्डिंग पैटर्न में दिख नहीं रहा, यानी कि मार्च तिमाही के आखिरी में कंपनी में इसकी हिस्सेदारी 1% से कम थी। बजाज फाइनेंस ने इसके 3.09 लाख शेयर यानी 0.58% हिस्सेदारी ₹196.32 के औसत भाव पर बेच दिया।
क्यों है बिकवाली का दबाव?
इस हफ्ते सीएनबीसी-टीवी18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में ड्रीमफोक्स के सीएमडी Liberatha Peter Kallat ने कहा था कि कंपनी के क्लाइंट्स पर मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स से निकलने का भारी दबाव है। यह दबाव इसलिए है ताकि एयरपोर्ट के मौजूदा ऑपरेटर्स कंपनी के क्लाइंट्स से सीधे कारोबारी संबंध बना सके। सीएमडी ने तो यहां तक कहा कि उन्हें अप्रत्यक्ष रूप से अधिग्रहण तक के प्रस्ताव मिले हैं।
अब तक कैसा रहा शेयरों का सफर?
ड्रीमफोक्स सर्विसेज के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में 6 सितंबर 2022 को लिस्ट हुए थे। इसके ₹562.10 करोड़ के आईपीओ के तहत आईपीओ निवेशकों को ₹326 के भाव पर शेयर जारी हुए थे। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का था और इसे 56 गुना से अधिक बोली मिली थी। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को 43 गुना से अधिक बोली मिली थी और अभी यानी मार्च 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से ₹2 लाख तक के निवेश वाली खुदरा निवेशकों की कंपनी में 25.59% हिस्सेदारी (1,36,34,082 शेयर) है।
लिस्टिंग के दिन इसके शेयरों का सफर बीएसई पर ₹505.00 और एनएसई पर ₹508.70 के भाव से शुरू हुआ था। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह ₹550 और एनएसई पर ₹549 के भाव तक जाकर दिन के आखिरी में बीएसई पर ₹462.65 और एनएसई पर ₹462.40 पर बंद हुआ था। अब पिछले एक साल में बात करें तो पिछले साल 6 सितंबर 2024 को यह एक साल के हाई ₹522 पर था जिससे 10 महीने में यह 41.44% टूटकर 4 जुलाई 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹186.45 पर आ गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Source: MoneyControl