One 97 Communications Q1 Results: थर्ड पॉर्टी यूपीआई ऐप पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के लिए अपना रिजल्ट पेश कर दिया है। कंपनी ने जून 2025 तिमाही में 122.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 840 करोड़ रुपये के घाटे में थी। वहीं, कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 1917 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बीते साल की समान अवधि में यह 1501 करोड़ रुपये था।
कंपनी का खर्च हुआ कम
वन 97 कंम्युनिकेशंस ने न केवल रेवेन्यू में शानदार बढ़ोतरी हासिल की है, बल्कि रिपोर्ट की गई तिमाही में अपने खर्चों को भी कम किया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का खर्च 18 प्रतिशत कम हुआ है, जिसके बाद यह 2061 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि पिछले साल की जून तिमाही में यह 2476 करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया गया था। यह कारण है कि पेटीएम का प्रॉफिट और रेवेन्यू बढ़ा है।
कई चुनौतियों के बाद कंपनी ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
बोनांजा की रिसर्च एनालिस्ट खुशी मिस्त्री ने कहा कि Paytm का Q1 रेवेन्यू उम्मीदों के अनुरूप रहा है। कंपनी के मर्चेंट पेमेंट मेट्रिक्स में तेजी देखी गई है, जबकि कंज्यूमर पेमेंट मेट्रिक्स स्थिर बने हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि हालिया ऑपरेशन से जुड़ी रुकावटों और रेगुलेटरी बदलावों की वजह से पेटीएम के बिजनेस को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। लेकिन, मर्चेंट गतिविधियों में सुधार के साथ आने वाली तिमाहियों में स्थिति बेहतर होने की संभावना है।
RBI ने लगाया था बैन
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से लगाए गए कुछ बैन की वजह से कंपनी को हाल के महीनों नियामक और ऑपरेशन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इन प्रतिबंधों ने कंपनी के पेमेंट बैंक ऑपरेशंस को प्रभावित किया था। हालांकि, इनसे निपटने के लिए कंपनी तेजी से कदम उठा रही है। मर्चेंट पेमेंट्स में रिकवरी और कास्ट कटिंग से पेटीएम अपने बिजनेस को फिर से सही दिशा में लाने में सफल हो रही है।
शेयरों में 3% से अधिक की तेजी
गौरतलब है कि मंगलवार को पेटीएम के शेयर 3.48% की बढ़ोतरी के साथ 1,053.10 के लेवल पर बंद हुए। पेटीएम के शेयर पिछले एक महीने की अवधि में 19 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज किए हैं, जबकि 6 महीने के दौरान निवेशकों को 25 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। वहीं, एक वर्ष में इसके शेयर 132 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं।
Source: Mint