Market Outlook: बाजार का आगे का आउटलुक पर चर्चा करते हुए CAPITALMIND के फाउंडर और CEO दीपक शेनॉय का कहना है कि ग्लोबल वजहों से एफआईआई की बिकवाली आई है। एफआईआई की बिकवाली के बीच घरेलू निवेशकों की खरीदारी ने बाजार की डोर थामी रखी है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में डॉमेस्टिक बाईंग आगे भी जारी रहेगी। बाजार में फिलहाल धैर्य रखकर चलना होगा।
कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में अच्छी ग्रोथ संभव
कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि एसेट मैनेजमेंट, वेल्थ मैनेजमेंट,डिपॉजिटरिश, एक्सचेंज में आनेवाले 10 सालों में बहुत ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स का अभी भी ज्यादा विस्तार नहीं हुआ है। आगे कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में अच्छी ग्रोथ संभव है। फाइनेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर और डिफेंस ये दोनों भारत की लॉन्ग थीम्स है।
मेडिकल टूरिज्म का ट्रेंड भी बढ़ रहा
हेल्थकेयर स्पेस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हेल्थकेयर शेयरों में अच्छी ग्रोथ दिख रही है। मेडिकल टूरिज्म का ट्रेंड भी बढ़ रहा है। देश में 5 गुना बेड की जरुरत है। इस सेक्टर में भी लंबी अवधि का नजरिया रख खरीदारी करने की सलाह होगी।
उन्होंने आगे कहा कि होम इंप्रूवमेंट सेगमेंट में भी अच्छी ग्रोथ दिख रही है। हालांकि इसमें धीरे-धीरे ग्रोथ देखने को मिलेगी।
ट्रेडिंग के नजरिए से मेटल शेयरों में मोमेंटम
मेटल शेयरों पर अपना नजरिया रखते हुए उन्होंने कहा कि इस सेक्टर पर हम फोकस्ड नहीं है। हालांकि ट्रेडिंग के नजरिए से इसमें पोजिशन ली जा सकती है। मेटल में ज्यादा ग्रोथ की संभावना नजर नहीं आती। इसलिए लॉन्ग टर्म में यह सेक्टर हमें पसंद नहीं है।, लेकिन इसमें ट्रेडिंग के लिहाज से मोमेंटम देखा जा सकती है। इसी तरह ऑयल एंड गैस शेयरों में यह नजरिया बना हुआ है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl