Stock Market Live Updates on 9 September: शेयर बाजार सोमवार को मामूली बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 76.54 अंक या 0.09% के उछाल के साथ 80,787.30 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 32.16 अंक या 0.13% की तेजी के साथ 24,773.15 के लेवल पर बंद हुआ। निवेशकों की निगाहें मुद्रास्फिति के आंकड़ों पर टिकी हुई हैं। वहीं, आज के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी की उम्मीद की जा रही है। क्योंकि ग्लोबल मार्केट में उछाल दर्ज किया गया है। एशियन बाजार में बढ़ोतरी के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी बाजार ने तेजी के साथ क्लोजिंग दी। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती उम्मीदों के बीच नैस्डैक रिकॉर्ड हाई पर पहुंचकर क्लोज हुआ।
गिफ्ट निफ्टी में मामूली उछाल
गिफ्ट निफ्टी में आज मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह आज सुबह 36 अंकों के उछाल के साथ 24,928 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। ऐसे में आज सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी आने का यह भी एक फैक्टर हो सकता है।
अमेरिकी बाजार में तेजी
अमेरिकी बाजार की बात करें तो, सोमवार को नैस्डैक रिकॉर्ड हाई के साथ बंद हुआ। इसमें बढ़ोतरी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों की वजह से आई है। Dow Jones 0.25 मजूबत होकर 45,514.95 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 0.21% चढ़कर 6,495.15 के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा, नैस्डैक 0.45% उछाल के साथ 21,798.70 के लेवल पर बंद हुआ।
डॉलर इंडेक्स में आई गिरावट
आज US डॉलर करीब 7 सप्ताह के लो लेवल पर पहुंच गया। डॉलर इंडेक्स 24 जुलाई के बाद से सबसे निचले स्तर 97.377 पर पहुंच गया, जो करेंसियों के ग्रुप के मुकाबले सबसे कम है। जापान की करेंसी येन डॉलर के मुकाबले 0.2 प्रतिशत बढ़कर 147.22 पर पहुंच गई। युआन 7.1212 युआन प्रति डॉलर पर स्थिर रहा, जबकि स्टर्लिंग 0.1% बढ़कर 1.3556 डॉलर पर और यूरो 0.1% बढ़कर 1.1774 डॉलर पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: यह कहानी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, मिंट के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह लें।
Source: Mint