गोल्ड लोन पर RBI का बड़ा फैसला: बढ़ी LTV लिमिट, मुथूट-मनप्पुरम-IIFL के शेयरों में जबरदस्त उछाल

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने छोटे गोल्ड लोन (2.5 लाख रुपये से कम) पर लोन-टू-वैल्यू (LTV) अनुपात को 75% से बढ़ाकर 85% कर दिया है। इस फैसले के बाद गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई।

मुथूट फाइनेंस में 7% की तेजी

मुथूट फाइनेंस का शेयर आज 7% तक चढ़ गया। कंपनी का शेयर 2,284 रुपये के निचले स्तर से उछलकर 2,440 रुपये तक पहुंच गया।

मणप्पुरम फाइनेंस को मिला फायदा

मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर में लगभग 5% की तेजी देखी गई। शेयर 233 रुपये के लो से बढ़कर 245 रुपये पर पहुंचा।

IIFL फाइनेंस भी चमका

IIFL फाइनेंस का स्टॉक भी 5% तक चढ़ा। यह 428 रुपये से बढ़कर 449 रुपये तक पहुंचा।

छोटे गोल्ड लोन के लिए आसान नियम

RBI गवर्नर ने कहा कि अब 2.5 लाख रुपये से कम के गोल्ड लोन पर क्रेडिट अप्रेज़ल की जरूरत नहीं होगी और ऐसे लोन के लिए एंड-यूज़ मॉनिटरिंग भी सीमित होगी। ये नियम प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग (PSL) श्रेणी में लागू होंगे। इससे लोन प्रोसेसिंग तेज और कागजी प्रक्रिया आसान होगी।

RBI का कहना, नियमों को स्पष्ट किया गया

गवर्नर ने कहा, “ड्राफ्ट गाइडलाइंस में कुछ नया नहीं है, हमने बस सभी नियमों को कंसोलिडेट किया है। कई रेगुलेटेड संस्थाएं नियमों को सही से नहीं समझ पा रही थीं, इसलिए अब स्पष्टता लाई गई है।” अंतिम गाइडलाइन जल्द जारी की जाएगी।

वित्त मंत्रालय की सिफारिश

इससे पहले वित्त मंत्रालय ने भी RBI से आग्रह किया था कि 2 लाख रुपये से कम के गोल्ड लोन पर नए नियमों की आवश्यकता न हो ताकि छोटे लोन समय पर और तेज़ी से मिल सकें।

RBI ने फिर घटाई रेपो रेट

RBI ने रेपो रेट को 50 बेसिस प्वाइंट घटाकर 5.50% कर दिया है और साथ ही CRR में 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। यह इस कैलेंडर ईयर की तीसरी और वित्त वर्ष की दूसरी कटौती है।

गवर्नर बोले: महंगाई नियंत्रण में, लेकिन गोल्ड महंगा

गवर्नर ने बताया कि मार्च-अप्रैल में कोर महंगाई स्थिर रही है, हालांकि सोने की कीमतों में तेजी से दबाव बना है।

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)

Source: Economic Times