गिफ्ट निफ्टी 40 अंक ऊपर, VIX में गिरावट से दिखा बाजार में भरोसा, जानिए आज के बड़े संकेत

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही, लेकिन दिनभर की उठा-पटक के बाद बाजार लगभग स्थिर स्तर पर बंद हुए। प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों की प्रतीक्षा के बीच निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। विश्लेषकों का मानना है कि बाजार अब धीरे-धीरे मजबूती की ओर बढ़ेगा और “बाय ऑन डिप्स” की रणनीति अपनाई जा सकती है।


आज किन कंपनियों पर रहेगी नजर

गुरुवार को जिन कंपनियों के Q1 नतीजे घोषित होने हैं उनमें Axis Bank, Wipro, Jio Financial, LTIMindtree, HDFC AMC, और Indian Hotels शामिल हैं। इसके चलते इन शेयरों में भारी हलचल देखने को मिल सकती है। नतीजों के साथ-साथ ग्रामीण और हेल्थकेयर सेक्टर में सुधार और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता की प्रगति भी बाजार की दिशा तय कर सकती है।

GIFT Nifty ने दिया पॉजिटिव संकेत

GIFT Nifty (पूर्व में SGX Nifty) 40 अंकों की बढ़त के साथ 25,271 पर कारोबार करता दिखा, जिससे संकेत मिला कि भारतीय बाजार की शुरुआत गुरुवार को सकारात्मक हो सकती है। विश्लेषकों का कहना है कि जब तक Nifty 25,000 के ऊपर बंद होता है, तब तक बाजार की धारणा बुलिश बनी रहेगी।

तकनीकी संकेत: 25,260 के पार निकला तो तेज़ रैली संभव

तकनीकी विश्लेषण के अनुसार, अगर Nifty 25,260 के ऊपर निर्णायक तौर पर बंद होता है, तो यह 25,500 या उससे अधिक की तरफ रैली का संकेत दे सकता है। इस लिहाज से ट्रेडर्स को डिप्स पर खरीदारी करने की रणनीति अपनानी चाहिए।

VIX में गिरावट से दिखा बाजार में भरोसा

बाजार में भय को मापने वाला इंडिकेटर India VIX 2% गिरकर 11.24 के स्तर पर पहुंच गया है। यह गिरावट इस बात का संकेत है कि निवेशकों में डर कम हो रहा है और वे बाजार को लेकर आश्वस्त हैं।

अमेरिकी बाजारों में हल्का उछाल, ट्रंप की अफवाह से आई हलचल

बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में हल्की बढ़त देखने को मिली। Dow Jones 0.53%, S&P 500 में 0.32% और Nasdaq 0.26% की तेजी रही। हालांकि, एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फेडरल रिजर्व चेयर जेरोम पॉवेल को बर्खास्त कर सकते हैं, जिससे बाजार में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख

गुरुवार सुबह एशियाई शेयर बाजारों में अनिश्चितता का माहौल रहा। S&P 500 फ्यूचर्स 0.2% गिरे, जबकि हांगकांग का हेंगसेंग फ्यूचर्स 0.2% बढ़ा। जापान का टॉपिक्स इंडेक्स लगभग स्थिर रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.4% चढ़ा। यूरोप के Euro Stoxx 50 फ्यूचर्स में 0.8% की गिरावट दर्ज की गई।

कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

गुरुवार की सुबह कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखा गया। इसके पीछे मजबूत आर्थिक आंकड़े और व्यापारिक तनावों में कमी के संकेत बताए जा रहे हैं। इससे वैश्विक ऊर्जा शेयरों में भी रुझान देखने को मिल सकता है।

डॉलर कमजोर, रुपया मजबूत

अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते भारतीय रुपया बुधवार को 16 पैसे की बढ़त के साथ 85.76 पर बंद हुआ। यह रुपये के लिए राहत की खबर है और विदेशी निवेश के लिए सकारात्मक संकेत दे सकता है।

F&O बैन में आज दो स्टॉक्स

Futures and Options सेगमेंट में आज जिन शेयरों पर बैन है उनमें Angel One और Hindustan Copper शामिल हैं। इसका मतलब है कि इन शेयरों में ओवरसाइज़्ड ट्रेडिंग पोजीशन के चलते ट्रेडिंग पर कुछ सीमाएं लागू की गई हैं।

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)

Source: Economic Times