गजब! मार्केट कैप ₹865 करोड़ और आर्डर मिला ₹913 करोड़ का; 7 जुलाई को चर्चा में रहेगा यह स्मॉलकैप शेयर

नई दिल्ली: स्मॉलकैप कंपनी हुजूर मल्टी प्रोजेक्ट लिमिटेड निवेशकों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल हुआ यह है कि 865 करोड़ रुपए की बाजार पूंजीकरण वाली हुजूर मल्टी प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी को 913 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट आर्डर प्राप्त हुआ है। बाजार पूंजीकरण से बड़ा कंपनी को आर्डर प्राप्त हुआ है। यह बात इन्वेस्टर के बीच में चर्चा का कारण है। सोमवार यानी 7 जुलाई को इस स्मॉल कैप कंपनी का शेयर इन्वेस्टर के रडार पर बना रहेगा और संभवत यहां पर इन्वेस्टर्स की बाइंग भी बढ़ सकती है।

हुजूर मल्टी प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी का शेयर शुक्रवार के दिन 1.27% की तेजी के साथ 39 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ था

किसने दिया इतना बड़ा ऑर्डर

कंस्ट्रक्शन सेक्टर में ऑपरेट करने वाली हुजूर मल्टी प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी को 913 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट ऑर्डर अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की तरफ से प्राप्त हुआ है। यह प्रोजेक्ट ऑर्डर इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन से जुड़ा हुआ है।

प्रोजेक्ट की टाइमलाइन

इस 913 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट ऑर्डर के तहत इस स्मॉल कैप कंपनी को गुजरात के खावड़ा में जीएसईसीएल के रिन्यूएबल सोलर पार्क में 200 मेगावाट के ग्रेड कनेक्टेड सोलर पीवी पावर प्रोजेक्ट का काम पूरा करना है यह काम डिजाइन, इंजीनियरिंग, सप्लाई और कंस्ट्रक्शन और उसकी कमीशनिंग से जुड़ा हुआ है। हुजूर मल्टी प्रोजेक्ट लिमिटेड को इस भारी भरकम प्रोजेक्ट को मार्च 2026 तक पूरा करना है।

कितना रिटर्न दिया?

हुजूर मल्टी प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी का शेयर पिछले 1 साल में इन्वेस्टर्स को 16% का रिटर्न बना कर दे चुका है हालांकि साल 2025 में 30% का नेगेटिव रिटर्न दिया है लेकिन पिछले एक सप्ताह शेयर में हर निशान में ट्रेड कर रहा है। विशेषकर पिछले दो हफ्ते से शेयर की एवरेज वैल्यूम वॉल्यूम 8.38 लाख से काफी ज्यादा है। दो साल में स्टॉक में 188% और तीन साल में 1000% से ज्यादा की बढ़त देखी गई है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times