क्रूड ऑयल की कीमतों और डॉलर की मजबूती से रुपया पर बढ़ा दबाव, 85.73 पर दी क्लोजिंग

Doller vs Rupee: फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया स्थिर रहा। यह 85.73 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। आज यह 85.84 पर खुला था, जबकि दिन भर 85.93 से 85.65 के बीच कारोबार किया। वहीं, मंगलवार को रुपया 21 पैसे की तेजी के साथ 85.73 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अमेरिकी डॉलर की मजबूती और क्रूड ऑयल की कीमतों का 70 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बने रहना रुपये पर दबाव डाल रहा है।

एक्सपर्ट ने कही ये बात

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (जिंस व मुद्रा) विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने बताया कि रुपया दिन की शुरुआत में 85.90 के आसपास कमजोरी के साथ खुला। लेकिन शुरुआती गिरावट के बाद यह थोड़ा संभल गया। व्यापार समझौतों पर चल रही बातचीत और टैरिफ को कुछ समय के लिए टालने की खबरों ने रुपये को थोड़ा सहारा दिया। इससे रुपया 86 के स्तर तक और गिरने से बच गया। त्रिवेदी का अनुमान है कि आने वाले समय में रुपया 85.30 से 86.20 के दायरे में कारोबार कर सकता है।

डॉलर इंडेक्स में उछाल

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की ताकत को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.03 फीसदी बढ़कर 97.02 पर पहुंच गया। इसके अलावा, ब्रेंट क्रूड तेल की कीमतों में 0.33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। यह 70.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। तेल की कीमतों में यह उछाल भी रुपये पर दबाव का एक बड़ा कारण रहा।

शेयर बाजार में भी फ्लैट क्लोजिंग

गौरतलब है कि शेयर बाजार में भी कम हलचल देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 176.43 अंकों की गिरावट के साथ 83,536.08 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 46.40 अंकों के नुकसान के साथ 25,476.10 पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को 760.11 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे बाजार की सेंटीमेंट पर और असर पड़ा।

Source: Mint