35 रुपए से भी कम कीमत वाला स्मॉल-कैप स्टॉक Blue Cloud Softech Solutions (ब्लू कलाउड सॉफ्टटेक सॉल्यूशन्स) मंगलवार को ट्रेडिंग के दौरान अपर सर्किट लग गया। बीते एक महीने में यह शेयर 28% से ज्यादा चढ़ चुका है, जिसकी वजह कंपनी से जुड़ी कुछ अहम घोषणाएं और बिजनेस डील्स रही हैं।
कंपनी ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भल्ला को एडवाइजरी बोर्ड में किया शामिल
कंपनी ने 14 जुलाई 2025 को एक बड़ा ऐलान करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भल्ला (रिटायर्ड), PVSM, AVSM, VSM को अपने एडवाइजरी बोर्ड में शामिल किया। इस कदम को डिफेंस टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी और नेशनल सिक्योरिटी इनोवेशन में अपनी पकड़ मजबूत करने के तौर पर देखा जा रहा है।
कुछ दिन पहले ही Blue Cloud Softech ने अमेरिका में Coastal Surveillance Project हासिल करने की जानकारी दी थी। यह कॉन्ट्रैक्ट 9.36 मिलियन डॉलर का है और 18 महीने की इस डील के तहत दक्षिण अमेरिका के समुद्री इलाकों में सिक्योरिटी सिस्टम तैयार किए जाएंगे।
कंपनी ने लॉन्च किया AI-बेस्ड हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म
इसके अलावा, कंपनी ने हाल ही में BluHealth Platform लॉन्च किया है, जो एक AI-बेस्ड हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म है और इसका मकसद ग्लोबल डिजिटल हेल्थ मार्केट में अपनी पकड़ बनाना है।
Blue Cloud Softech Solutions का शेयर प्राइस मूवमेंट
मंगलवार को Blue Cloud Softech का शेयर 32.71 रुपये पर खुला, जो पिछले दिन के 33.35 रुपये के क्लोजिंग से थोड़ा कम था। लेकिन बाजार में मजबूती के चलते यह स्टॉक बढ़कर 34.01 रुपये के हाई तक पहुंचा और 2% का अपर सर्किट लगा।
पिछले 5 साल में इस शेयर ने करीब 497% का रिटर्न दिया है, यानी इसे सही समय पर खरीदने वालों के लिए यह एक मल्टीबैगर साबित हुआ है।
Source: Mint