कौन खरीद रहा Nykaa का शेयर? ग्राहक बढ़े लेकिन घट गए रिटेल शेयरहोल्डर्स, विदेशी निवेशक भी दूर

Nykaa News: ब्यूटी और फैशन प्लेटफॉर्म नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) का कस्टमर बेस दो वर्षों में तेजी से बढ़ा है। नायका का कस्टमर बेस वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में 2.4 करोड़ से अधिक था जो तेजी से बढ़कर 4.2 करोड़ के पार चला गया। हालांकि ऐसी ही ग्रोथ रिटेल शेयरहोल्डर्स के मामले में नहीं कही जा सकती है। छोटे रिटेल शेयरहोल्डर्स यानी ₹2 लाख तक के निवेश वाले शेयरहोल्डर्स की संख्या दो साल में 1 लाख से अधिक कम हुई है।

रिटेल ही नहीं विदेशी निवेशकों का भी घटा भरोसा!

जून 2023 की शुरुआत में नायका के रिटेल शेयरहोल्डर्स की संख्या 5.85 लाख थी जोकि मार्च 2025 तिमाही के आखिरी में गिरकर 4.62 लाख रह गई। बीएसई पर मौजूद शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से पब्लिक शेयरहोल्डिंग इस दौरान 26.1% से घटकर 13.8% यानी लगभग आधी रह गई है। दो साल में सिर्फ रिटेल शेयरहोल्डर्स ही नहीं बल्कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की भी हिस्सेदारी कम हुई है। दो साल में उनकी हिस्सेदारी 12.2% से घटकर 8.86% पर आ गई। कोई अहम विदेशी इंस्टीट्यूशंस का नाम शेयरहोल्डिंग पैटर्न में नहीं दिख रहा क्योंकि उनकी हिस्सेदारी 1% से कम हो सकती है और इससे अधिक होल्डिंग ही नियमों के तहत कंपनियों को शेयरहोल्डिंग पैटर्न में दिखाना अनिवार्य है।

आखिर खरीद कौन रहा शेयर?

रिटेलर्स और FPIs नायका के शेयर बेच रहे हैं तो दूसरी तरफ घरेलू इंस्टीट्यूशंस, म्युचुअल फंड्स और इंश्योरेंस कंपनियां मिलकर इसे खरीद रही हैं। दो साल में इनकी हिस्सेदारी नायका में बढ़ी है। करीब दो साल पहले वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में म्युचुअल फंड्स की नायका में हिस्सेदारी 5.14% और इंश्योरेंस कंपनियों की 2.42% थी यानी इन दोनों की कुल हिस्सेदारी 7.56% थी। अब की बात करें तो म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी मार्च 2025 तिमाही के आखिरी में तीन गुना से अधिक बढ़कर 19.61% और इंश्योरेंस कंपनियों की बढ़कर 5.22% पर पहुंच गई यानी दोनों की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 24.83% पर पहुंच गई। नायका में ICICI प्रूडेंशियल, मिरे एसेट, एसबीआई म्युचुअल फंड, निप्पन लाइफ इंडिया, कोटक म्युचुअल फंड, एचडीएफसी म्युचुअल फंड जैसे दिग्गज म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।

कैसी है कारोबारी सेहत?

नायका के लिए पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही धमाकेदार रही। कंसालिडेट लेवल पर जनवरी-मार्च 2025 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर ₹6.93 करोड़ से 192.6% बढ़कर ₹20.28 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी ₹1667.98 करोड़ से 23.6% उछलकर ₹2061.76 करोड़ पर पहुंच गया था। इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 43% बढ़कर ₹133 करोड़ और मार्जिन 5.6% से बढ़कर 6.5% पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो कंपनी का कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर ₹6385.62 करोड़ से 24.50% उछलकर ₹7949.82 करोड़ और

अब शेयरों की बात करें तो पिछले साल 23 अगस्त 2024 को इसके शेयर ₹229.90 के भाव पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से करीब सात महीने में यह 32.62% फिसलकर 4 मार्च 2025 को यह ₹154.90 के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में 10 नवंबर 2021 को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को इसका ₹1 की फेस वैल्यू वाला शेयर ₹1125 के भाव पर जारी हुआ था लेकिन नवंबर 2022 में 5:1 के बोनस इश्यू से एडजस्ट करने पर आईपीओ प्राइस ₹187.5 है। मौजूदा भाव की बात करें तो गुरुवार 4 जुलाई को बीएसई पर यह 4.51% की गिरावट के साथ ₹202.25 पर बंद हुआ था।

अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 25 एनालिस्ट्स में 13 ने इसे खरीदने, 4 ने होल्ड और 8 ने बेचने की सलाह दी है। इसके शेयरों के लिए हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹250 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹142 है।

Nykaa Share Price: ₹1,200 करोड़ की ब्लॉक डील  पर शेयर धड़ाम

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl