कॉरपोरेट अर्निंग सीज़न में अगला सप्ताह है इवेंटफुल, अडानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, एचपीसीएल जैसी कंपनियां बताएंगी तिमाही कमाई

शेयर मार्केट में कॉरपोरेट अर्निंग सीज़न चल रहा है. 4 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह में कई बड़ी कंपनियां वित्तवर्ष 2026 की पहली तिमाही में अपनी कमाई के आंकड़े घोषित करेंगी. इन कंपनियों में निफ्टी 50 इंडेक्स की कंपनियां भी शामिल हैं.

इस हफ्ते 128 कंपनियां अपने वित्तीय नतीजे घोषित करने वाली हैं और जिन प्रमुख कंपनियों पर नज़र रखनी है उनमें डीएलएफ , अडानी पोर्ट्स , भारती एयरटेल , ल्यूपिन , बजाज ऑटो , बीएचईएल , ट्रेंट , बीएसई , भारतीय जीवन बीमा निगम ( एलआईसी ), सन टीवी नेटवर्क , टाइटन और टाटा मोटर्स शामिल हैं .
इस सप्ताह इन प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे घोषित किये जाएंगे.

4 अगस्त को ये कंपनियां नतीजे घोषित करेंगी

आदित्य बिड़ला कैपिटल, अक्जो नोबेल इंडिया, अरबिंदो फार्मा, बॉश, डीएलएफ, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, आइनॉक्स इंडिया, कंसाई नेरोलैक पेंट्स, मैरिको, श्री सीमेंट, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, सुमितोमो केमिकल इंडिया, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, टीबीओ टेक और त्रिवेणी टर्बाइन.

5 अगस्त को ये कंपनियां नतीजे घोषित करेंगी

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन, एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स, बर्जर पेंट्स इंडिया, भारती एयरटेल, भारती हेक्साकॉम, बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, कैस्ट्रॉल इंडिया, सीसीएल प्रोडक्ट्स (इंडिया), कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, ईआईएच, एरिस लाइफसाइंसेज, एक्साइड इंडस्ट्रीज, ग्लैंड फार्मा, गोदावरी पावर एंड इस्पात, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स, गुजरात गैस, जिंदल सॉ, ल्यूपिन, एनसीसी, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, शीला फोम और टोरेंट पावर.

6 अगस्त को ये कंपनिया नतीजे घोषित करेंगी

बजाज ऑटो, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट, बायर क्रॉपसाइंस, भारत फोर्ज, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स, ब्लू स्टार, सेरा सेनेटरीवेयर, डिवीज़ लैबोरेटरीज, ईआईडी – पैरी (इंडिया), फोर्टिस हेल्थकेयर, गोदरेज एग्रोवेट, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, हीरो मोटोकॉर्प, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, इरकॉन इंटरनेशनल, जिंदल स्टेनलेस, ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन, केपीआर मिल, किर्लोस्कर ऑयल इंजन, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, पीवीआर आईनॉक्स, रेमंड लाइफस्टाइल, रेमंड, राइट्स, एसकेएफ इंडिया, ट्रेंट, यूएनओ मिंडा.

7 अगस्त को ये कंपनिया नतीजे घोषित करेंगी

3एम इंडिया, अपोलो टायर्स, बायोकॉन, बिरलासॉफ्ट, बीएसई, कैप्लिन प्वाइंट लैबोरेटरीज, कार्बोरंडम यूनिवर्सल, सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स (इंडिया), क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, कमिंस इंडिया, डेटा पैटर्न्स (इंडिया), एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स, जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, ग्लोबल हेल्थ, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, भारतीय जीवन बीमा निगम, लिंडे इंडिया, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, मेट्रो ब्रांड्स, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, एमएमटीसी, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी, एनबीसीसी (इंडिया), एनएलसी इंडिया, पेज इंडस्ट्रीज, साई लाइफ साइंसेज, श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर, श्री रेणुका शुगर्स, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया, सन टीवी नेटवर्क, द रैमको सीमेंट्स, टाइटन कंपनी, वैरोक इंजीनियरिंग.

8 अगस्त को ये कंपनिया नतीजे घोषित करेंगी

एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स, डोम्स इंडस्ट्रीज, फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, गरवारे टेक्निकल फाइबर्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, आईएफसीआई, इन्फो एज (इंडिया), लेमन ट्री होटल्स, मणप्पुरम फाइनेंस, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, पॉली मेडिक्योर, पीटीसी इंडस्ट्रीज, आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, स्टार सीमेंट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा मोटर्स, वोल्टास, वॉकहार्ट.

Source: Economic Times