कहीं आपके पास तो नहीं है ये स्टॉक, दिग्गज निवेशक Sunil Singhania ने इन 3 स्टॉक को किया पोर्टफोलियो से बाहर, बेची हिस्सेदारी

नई दिल्ली: बुधवार को शेयर मार्केट में बढ़त देखने को मिल रही है. दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 हरे निशान पर ट्रेड कर रहे है. ख़बर लिखे जाने सेंसेक्स में 0.43 प्रतिशत की तेज़ी और निफ्टी 50 में 0.40 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिल रही थी. ऐसे में, शेयर मार्केट में दिग्गज निवेशक सुनिल सिंघानिया ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ फेरबदल किया है. उन्होंने तीन शेयर बेच दिए हैं जो उनके पास लंबे समय से थे. इस कदम ने कई निवेशकों को हैरान कर दिया है. ऐसे में आइए इन 3 स्टॉक के बारे में जानते हैं.

Mastek Ltd

सुनील सिंघानिया के पास मार्च 2025 तक कंपनी में 2.8% हिस्सेदारी थी – जिसमें से 1.4% हिस्सेदारी उनके दो फंडों: अबक्कस इमर्जिंग ऑपर्च्युनिटीज़ फंड-1 और अबक्कस ग्रोथ फंड-1, में से प्रत्येक के पास थी. हालांकि, जून 2025 को समाप्त होने वाली तिमाही के लिए की गई फाइलिंग के अनुसार, उनकी हिस्सेदारी 1% से नीचे गिर गई है, जिसका अर्थ है कि उन्होंने उस कंपनी में अपने अधिकांश या सभी शेयर बेच दिए हैं.
बुधावर को स्टॉक लाल निशान पर ट्रेड कर रहा है और इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. ख़बर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट के साथ 2563 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे.

ADF Foods Ltd

सुनील सिंघानिया की कंपनी, अबक्कस एसेट मैनेजमेंट, अपने अबक्कस इमर्जिंग ऑपर्च्युनिटीज़ फंड-1 के माध्यम से कंपनी में 1.5% हिस्सेदारी रखती थी. लेकिन जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए की गई फाइलिंग के अनुसार, जून 2025 तक यह हिस्सेदारी 1% से नीचे गिर गई. जिससे पता चलता है कि फंड ने या तो अपने कुछ शेयर बेच दिए हैं या कंपनी से पूरी तरह से बाहर निकल गया है.
बुधावर को स्टॉक हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है और इसमें तेज़ी देखने को मिल रही है. ख़बर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 1 प्रतिशत से ज़्यादा की तेज़ी के साथ 273 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे.

Ethos Ltd

मास्टेक और एडीएफ फ़ूड के अलावा, सुनील सिंघानिया के पास अपने एबक्कस ग्रोथ फंड-2 के माध्यम से एथोस लिमिटेड में 1.1% हिस्सेदारी भी थी. लेकिन जून 2025 की फाइलिंग के अनुसार, उनकी हिस्सेदारी 1% से नीचे आ गई है, जिसका मतलब है कि उन्होंने कंपनी में अपने कुछ या सभी शेयर बेच दिए हैं.

बुधावर को स्टॉक लाल निशान पर ट्रेड कर रहा है और इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. ख़बर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 1 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट के साथ 2898 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे.

Source: Economic Times