कल खुल रहा 13.42 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड सहित जानें पूरी डिटेल

Abril Paper Tech Limited IPO: सूरत स्थित कंपनी एब्रिल पेपर टेक लिमिटेड ने अपना आईपीओ लाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। यह आईपीओ शुक्रवार, 29 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जबकि 2 सितंबर तक निवेशक बोली लगा सकेंगे। इस पब्लिक इश्यू के माध्यम से कंपनी ने 13.42 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। एब्रिल पेपर टेक लिमिटेड ने शेयरों के लिए 61 रुपये का प्राइस बैंड सेट किया है। यह पूरी तरह से एक फ्रेश इश्यू है और इसमें 22 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

कम से कम इतने रु. का करना होगा निवेश

यह आईपीओ BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा। एब्रिल पेपर ने 2000 शेयरों का एक शेयर बनाया है। रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 4000 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा, जिसके लिए 2,44,000 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं, हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर्स (HII) को कम से कम 6000 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा, जिसके लिए 3,66,000 रुपये का निवेश करना होगा।

इस दिन होगी लिस्टिंग

शेयरों का अलॉटमेंट 3 सितंबर को फाइनल होने की उम्मीद है। वहीं, 5 सितंबर को शेयर मार्केट में डेब्यू करेंगे। कंपनी ने आईपीओ के लिए इंटरैक्टिव फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड रजिस्ट्रार है।

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?

कंपनी ने बताया कि इस IPO से जुटाई गई फंडिंग का इस्तेमाल अपने बिजनेस को और मजबूत करने के लिए करेगी। कंपनी ने बताया कि 5.40 करोड़ रुपये दो नई ऑटोमैटिक सब्लिमेशन पेपर कोटिंग और स्लिटिंग मशीनें खरीदने में खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, 5 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में लगाए जाएंगे, जबकि 2.01 करोड़ रुपये सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए और 1.01 करोड़ रुपये IPO से जुड़े खर्चों के लिए रखे गए हैं। इन निवेशों से कंपनी अपनी प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाएगी, जिससे मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत हो सके।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint