Shanti Gold International IPO: गोल्ड जूलरी बनाने के बिजनेस में शामिल शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड का आईपीओ कल यानी गुरुवार को लॉन्च होगा। यह आईपीओ 29 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा। कंपनी ने इस पब्लिक इश्यू के जरिए 360.11 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी की है। वहीं, शेयरों का अलॉटमेंट 30 जुलाई 2025 को पूरा होने की उम्मीद है, जबकि 1 अगस्त को लिस्टिंग होनी है। शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर NSE और BSE दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे।
पूरी तरह से फ्रेश इश्यू
शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड का आईपीओ पूरी तरफ से फ्रेश इक्विटी इश्यू है। इसके ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचे जाएंगे। कंपनी सार्वजनिक पेशकश के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कारोबार के विस्तार और अन्य जरूरतों को पूरा करने में करेगी। कंपनी ने 189 रुपये से 199 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड सेट किया है।
कम से कम इतने रुपये करने होंगे निवेश
IPO में निवेश करने के लिए न्यूनतम लॉट साइज 75 शेयरों का है। यानी, रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 14,175 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं, स्मॉल नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स(sNII) के लिए 14 लॉट यानी 2,08,950 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं, बिग नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (bNII) को 68 लॉट या 10,14,900 रुपये का निवेश करना होगा।
इनके हाथों में IPO की जिम्मेदारी
बता दें कि शांति गोल्ड इंटरनेशनल के आईपीओ को मैनेज करने की जिम्मेदारी चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है। वहीं, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ का रजिस्ट्रार है। यह शेयरों के अलॉटमेंट और रिफंड जैसी प्रक्रियाओं की जिम्मेदारी संभालेगा।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।
Source: Mint