मार्बल ब्लॉक्स की कटिंग के लिए नई टेक्नोलॉजी
मार्बल ब्लॉक्स की कटिंग अब तक पारंपरिक ब्लेड्स से होती थी, जिनका मोटापा लगभग 3.5 मिमी होता था. लेकिन कंपनी ने अब Smart Cut Ultrathin Wire Machine अपनाई है, जिसकी वायर मोटाई सिर्फ 0.55 मिमी है.
इस टेक्नोलॉजी के कई फायदे-
– करीब 20% वेस्ट की बचत, यानी हर ब्लॉक से ज्यादा मार्बल निकलेगा.
– प्रॉफिट मार्जिन में सीधा सुधार क्योंकि मार्बल इंडस्ट्री में आम तौर पर मार्जिन 10 फीसदी से 30 फीसदी के बीच रहता है.
– ऑटोमेशन के चलते मजदूरी लागत में भारी कमी, जिससे ऑपरेशन तेज और कुशल हुआ है.
कंपनी का दावा है कि इस मशीन के जरिए उन्होंने इंडस्ट्री में फर्स्ट-मूवर एडवांटेज हासिल कर लिया है और प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले आगे निकलने का रास्ता साफ हो गया है.
ओडिशा में ब्लैक ग्रेनाइट खनन का बड़ा मौका
ओरिएंटल ट्राइमेक्स को 21 मई 2025 को ओडिशा सरकार से Jer Black Granite की खदान के लिए औपचारिक लीज मिल गई है. इससे कंपनी अब मार्बल के साथ-साथ ग्रेनाइट सेगमेंट में भी प्रवेश कर रही है. इस तिमाही में खनन का काम शुरू करने की तैयारी पूरी हो चुकी है और जल्द ही कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है. कंपनी मध्य पूर्व और सुदूर पूर्व के कई इंटरनेशनल पार्टनर्स के साथ बातचीत कर रही है, जिसमें वियतनाम की एक कंपनी के साथ डील अंतिम चरण में है. इस कदम से न केवल कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत होगा, बल्कि एक्सपोर्ट के जरिए ग्लोबल फुटप्रिंट भी बढ़ेगा.
कंपनी को मजबूत बनाएंगे ये दोनों कदम
टेक्नोलॉजी और प्राकृतिक संसाधनों का मिश्रण ओरिएंटल ट्राइमेक्स को मार्बल और ग्रेनाइट इंडस्ट्री में नई ऊंचाई तक पहुंचा सकता है. जहां एक ओर स्मार्ट कट मशीन से मार्जिन बढ़ाने की तैयारी है, वहीं ओडिशा में खनन से ग्रोथ और ग्लोबल मार्केट में पकड़ मजबूत करने की रणनीति स्पष्ट दिख रही है. यह दोनों कदम कंपनी को न सिर्फ मौजूदा बाजार में मजबूत बनाएंगे, बल्कि भविष्य के लिए भी स्थायी मुनाफे का रास्ता खोल सकते हैं.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC