ऑटो सेक्टर में बंपर ग्रोथ! इन 7 स्टॉक्स में निवेश से बदल सकती है आपकी किस्मत! – invest in these 7 auto stocks for huge gains hero bajaj maruti

ET OnlineUpdated: 4 Jun 2025, 7:39 pm

Auto Stocks for Huge Gains Hero Bajaj Maruti
2025 में ऑटो स्टॉक्स की धूम! ये 7 शेयर देंगे बंपर रिटर्न!

इलेक्ट्रिक व्हीकल और कम ब्याज दरों की बदौलत ऑटो सेक्टर में नई संभावनाएं उभर रही हैं. निफ्टी ऑटो इंडेक्स के 7 स्टॉक्स जैसे- अशोक लेलैंड और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 19-56% की बढ़ोतरी की संभावना है. जानते हैं कि इन स्टॉक्स को अपनी वॉचलिस्ट में क्यों शामिल करना चाहिए.

भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर बड़े बदलावों से गुजर रहा है. इसमें सामने आ रही कई शॉर्ट टर्म चुनौतियों के बावजूद यह लंबे समय में बाजार के लिए लाभकारी रिटर्न दे सकता है. तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक व्हीकल (Ev) की मांग के कारण भी इस सेक्टर की कंपनियों के ग्रोथ की संभावना जताई जा रही है. कुछ कंपनियों के स्टॉक्स के लिए तो एक्सपर्ट 35% तक की उछाल की संभावना भी जता चुके हैं.

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री इस समय एक बड़े बदलाव के दौर…