नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार म्यूचुअल फंड्स ने जुलाई में 45,400 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जिनमें भारतीय स्टेट बैंक ने 10,200 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश किया गया.
एसीई एमएफ के आंकड़ों के अनुसार, म्यूचुअल फंड्स के पोर्टफोलियो में भारतीय स्टेट बैंक याने एसबीआई के लगभग 128.58 करोड़ शेयर हैं. एसबीआई म्यूचुअल फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने क्रमशः 22,910 करोड़ रुपये और 13,607 करोड़ रुपये मूल्य के 28.76 करोड़ और 17.08 करोड़ शेयरों के साथ सबसे ज़्यादा शेयर खरीदे.
एसबीआई के शेयर म्यूचुअल फंड के फेवरेट
एसबीआई म्यूचुअल फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड हाउस के बाद एचडीएफसी म्यूचुअल फंड का नंबर आता है, जिसके पास एसबीआई के लगभग 15.86 करोड़ शेयर हैं, जिनकी कीमत 12,638 करोड़ रुपये है.
क्वांट म्यूचुअल फंड ने 1238 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 1.55 करोड़ शेयरों के साथ एसबीआई को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया. पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड के पास 60.15 करोड़ रुपये मूल्य के 7.55 लाख शेयर हैं.
म्यूचुअल फंड की बाइंग से स्टॉक में तेज़ी आई
सबसे बड़े पीएसयू बैंक एसबीआई के शेयर प्राइस जुलाई माह में 784 रुपए के सपोर्ट लेवल से बाइंग आई और स्टॉक 842 रुपए के लेवल तक चला गया. म्युचुअल फंड की बाइंग एक्टिविटीज़ का इस तेज़ी में योगदान रहा.
आईटी सेक्टर में भी म्युचुअल फंड की बाइंग
लार्जकैप आईटी स्टॉक इंफोसिस और टीसीएस में कुल मिलाकर 9,400 करोड़ रुपये का नया निवेश हुआ. इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का स्थान रहा , जिनमें से प्रत्येक ने जुलाई में म्यूचुअल फंडों से 3,900 करोड़ रुपये का निवेश हुआ.
नुवामा की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक के अलावा, जिन अन्य बैंकों में निवेश आया, उनमें एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं, जिन्हें उक्त अवधि में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्राप्त हुआ.स
एंथम बायो ने जुलाई में 2,700 करोड़ रुपये की म्यूचुअल फंड खरीदारी की . इसके बाद एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने 2,600 करोड़ रुपये की आमद दर्ज की.
म्यूचुअल फंड ने भी कई स्टॉक में अपने निवेश को कम किया, इंटरग्लोब एविएशन और इटरनल ने क्रमशः 2,400 करोड़ रुपये और 1,700 करोड़ रुपये की म्यूचुअल फंड द्वारा सबसे बड़ी बिक्री देखी. कुछ अन्य शीर्ष मौजूदा म्यूचुअल फंडों में एचडीएफसी एएमसी, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बीएसई, एमसीएक्स और मुथूट फाइनेंस शामिल हैं.
Source: Economic Times