Asian Paints Ltd के शेयर प्राइस बुधवार को 0.50% की तेज़ी के साथ 2,497.30 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 2.39 लाख करोड़ रुपए है.स्टॉक ने 2,535.00 रुपए का डे हाई लेवल देखा.
एशियन पेंट्स ब्लॉक डील
एशियन पेंट्स ने बीएसई 500 की एक कंपनी में अपनी पूरी 4.42 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है. कंपनी ने इस कंपनी में अपनी पूरी शेयरधारिता 734 करोड़ रुपये में बेचने के लिए एक बड़ा सौदा किया है.
एशियन पेंट्स ने बुधवार को घोषणा की कि उसने अक्ज़ो नोबेल इंडिया लिमिटेड में अपनी पूरी 4.42% हिस्सेदारी बेच दी है. इस बड़े सौदे में शेयरों की कीमत 3,651 रुपये प्रति शेयर थी, जिससे कुल डील की वैल्यू लगभग 734 करोड़ रुपये हो गई.
कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, “आपको सूचित किया जाता है कि कंपनी ने आज अक्ज़ो नोबेल इंडिया लिमिटेड में अपनी पूरी 20,10,626 इक्विटी शेयर बेच दिए हैं, जो इसकी चुकता शेयर पूंजी का 4.42% है. यह बिक्री बल्क डील मैकेनिज्म के माध्यम से 3,651 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर की गई.”
एशियन पेंट्स के शेयर की कीमत
एशियन पेंट्स के शेयर की कीमत 2484.60 रुपये प्रति शेयर के पिछले बंद भाव की तुलना में 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2498.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुई. बीएसई पर शेयर की कीमत 2510.05 रुपये पर खुली और 2534 रुपये से 2493.25 रुपये प्रति शेयर के दायरे में कारोबार हुआ. कुल 1.86 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जबकि दो सप्ताह की औसत मात्रा 0.65 लाख शेयरों की रही.
एशियन पेंट्स के शेयर की कीमत पिछले एक हफ्ते में 3.26 प्रतिशत और पिछले एक महीने में 11.14 प्रतिशत बढ़ी है. हालांकि, अगर हम पीछे जाएं तो पिछले एक साल में एशियन पेंट्स के शेयरों में 13.99 प्रतिशत की गिरावट आई है और पिछले दो सालों में 25.28 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसी तरह पिछले तीन सालों में एशियन पेंट्स के शेयर की कीमत में 13.25 प्रतिशत की गिरावट आई है.
एशियन पेंट्स शेयर प्राइस टारगेट
जेफरीज़ ने एशियन पेंट्स की रेटिंग को दोगुना कर दिया है. ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग अंडरपरफॉर्म से बढ़ाकर ‘बाय’ कर दी है. इसके अलावा ब्रोकरेज ने एशियन पेंट्स के शेयर का लक्ष्य मूल्य भी बढ़ाकर 2830 रुपये तय किया है.
Source: Economic Times