एलन मस्क की Tesla को ऑटो पार्ट्स सप्लाई करने वाले इस स्मॉलकैप स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, दिया ₹550 का टारगेट प्राइस

नई दिल्ली: टेस्ला ने हाल ही में मुंबई में अपना शोरूम खोला है. जिसके बाद टेस्ला को महत्वपूर्ण पुर्जे सप्लाई करने वाली कंपनी सुप्रजीत इंजीनियरिंग का स्टॉक फोकस में हैं. हालांकि इस स्मॉलकैप कंपनी के स्टॉक में गुरुवार को गिरावट देखने को मिल रही है. ख़बर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 461 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. अब ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने स्टॉक पर अपना भरोसा जताया है, जिसके बाद स्टॉक में तेज़ी आ सकती है.

ब्रोकरेज का भरोसा

ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. जिसके लिए ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 550 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. इसका मतलब है कि स्टॉक में 22 प्रतिशत की तेज़ी की संभावना है.
एमके ने कहा कि सुप्रजीत इंजीनियरिंग ने अन्य कंपनियों का अधिग्रहण करके कंट्रोल केबल बाज़ार में अपनी स्थिति मज़बूत की है. अब यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंट्रोल केबल निर्माता कंपनी है, जो मुख्य रूप से जापानी कार निर्माताओं को पुर्जे सप्लाई करने वाली एक बड़ी जापानी कंपनी हिलेक्स से दूसरे स्थान पर है.
सुप्रजीत इंजीनियरिंग कई देशों में काम करती है और हाल ही में इसके प्रॉफिट में ज़बरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है, वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में लाभ मार्जिन दोहरे अंकों में पहुँच गया है. यह सुधार स्मार्ट व्यावसायिक रणनीतियों के कारण है. भारत में, जहाँ से इसकी कुल आय 48% आती है और जो मुख्य रूप से केबल पर केंद्रित है, कंपनी अब ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे अन्य सेक्टर्स में भी विस्तार कर रही है.
सुप्रजीत इंजीनियरिंग जीएम, मर्सिडीज, टेस्ला और बीएमडब्ल्यू जैसी कई बड़ी वैश्विक कार निर्माताओं को पुर्जे उपलब्ध कराती है. एमके ग्लोबल का कहना है कि कंपनी की वैश्विक उपस्थिति पहले से ही मज़बूत है और उसने ऐसे कदम उठाए हैं जो उसे और अधिक लाभदायक बनने में मदद कर रहे हैं, जिससे भविष्य में विकास को बल मिलेगा. सुप्रजीत ने कई बड़े अधिग्रहण किए हैं, जैसे वेस्कॉन, कोंग्सबर्ग एलडीसी, और एससीएस (केबल व्यवसाय में), और फीनिक्स लैंप्स.
इस वजह से, अब यह नियंत्रण केबल और लैंप के क्षेत्र में दुनिया की शीर्ष 2 या 3 कंपनियों में शुमार है. एमके ने यह भी कहा कि सुप्रजीत अपने कम लागत वाले प्रोडक्शन, मज़बूत वैश्विक पहुँच और बिजनेस के और अधिक समेकित होने के कारण और भी अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल कर सकती है.
एमके ने कहा कि सुप्रजीत इंजीनियरिंग का प्रदर्शन का एक मज़बूत इतिहास रहा है और हाल ही में उसे कई महत्वपूर्ण ऑर्डर मिले हैं. यह सफलता आंशिक रूप से इसलिए है क्योंकि कंपनी ने चीन की एक प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निर्माता कंपनी के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल (“ई-थ्रॉटल”) में अपने नए प्रोडक्ट बनाए हैं.

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)

Source: Economic Times