एयरटेल का तिमाही परिणाम में मुनाफा तो बढ़ा, लेकिन बाज़ार की उम्मीद पूरी नहीं हुई, शेयर प्राइस में गिरावट संभव

शेयर मार्केट में अर्निंग सीज़न चल रहा है और निवेशकों को ऐसी कंपनियों के रिज़ल्ट का इंतज़ार रहता है जो इंडेक्स हैवीवेट हों. निफ्टी 50 में हैवी वैटेज रखने वाली टेलीकॉम भारती एयरटेल ने मंगलवार को वित्तवर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित किये.इस नतीजे में हालांकि कंपनी का प्रॉफिट 43% बढ़ा लेकिन बाज़ार की उम्मीद प्रॉफिट डबल होने की थी, क्योंकि पिछली तिमाही में इसके सब्सक्रिप्शन की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है.

भारती एयरटेल ने मंगलवार को बताया कि पहली तिमाही में उसका कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 43% बढ़कर 5,948 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 4,159 करोड़ रुपये था. टैक्स के बाद प्रॉफिट (पीएटी) 6,400 करोड़ रुपये के बाजार अनुमान से कम रहा. इससे मार्केट सेंटीमेंट्स कमज़ोर हो सकते हैं और भारती एयरटेल के शेयर प्राइस में गिरावट आ सकती है.
Bharti Airtel Ltd के शेयर प्राइस मंगलवार को 1,930.30 रुपए के लेवल पर बंद हुए. इस दौरान स्टॉक में 0.90% की तेज़ी रही. कंपनी का मार्केट कैप 11.56 लाख करोड़ रुपए है. पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन से यह स्टॉक इस उम्मीद में बढ़ रहा था कि इस बार बढ़ते सब्स्क्रिप्शन के कारण कंपनी को बंपर मुनाफा होगा, लेकिन नतीजे बाज़ार की उम्मीद से कम हैं.

कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 49,463 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 38,506 करोड़ रुपये से 28% अधिक है. कुल राजस्व 48,880 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक रहा.
सब्सक्रिप्शन बेस के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी घरेलू दूरसंचार कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (मोबाइल एआरपीयू) 250 रुपये दर्ज किया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 211 रुपये था.
भारती एयरटेल का तिमाही राजस्व तिमाही-दर-तिमाही 3.3% बढ़ा, जबकि वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में यह 47,876 करोड़ रुपये था. कंपनी ने साल-दर-साल और क्रमिक वृद्धि का श्रेय भारत में मजबूत प्रदर्शन और अफ्रीका में मुद्रा के आधार पर सुधार को दिया.

तिमाही नतीजों के बाद शेयर प्राइस पर असर

Bharti Airtel के शेयर प्राइस में बुधवार को गैपडाउन ओपनिंग हो सकती है. भारती एयरटेल के डेली चार्ट पर देखें तो स्टॉक ने 1900 का अपना सपोर्ट लेवल बनाए रखा है. स्टॉक ने इस लेवल को होल्ड किया और इस उम्मीद में कुछ बढ़त दिखाई कि तिमाही नतीजों के बाद स्टॉक रैली करेगा.

लेकिन अब तिमाही नतीजे मार्केट इस्टिमेशन के अनुरूप नहीं रहे तो स्टॉक बुधवार को गैपडाउन ओपनिंग हो सकती है. स्टॉक 1900 रुपए के सपोर्ट लेवल को ब्रेक करके नीचे की ओर आ सकता है. गिरावट होने पर यह स्टॉक अपने नेक्स्ट सपोर्ट लेवल 1850 रुपए के लेवल तक आ सकता है.

Source: Economic Times