निवेशक का गुस्सा – शेयरहोल्डर अभिषेक कालरा ने कंपनी के कमजोर स्टॉक परफॉर्मेंस और गवर्नेंस इश्यूज पर हमला बोला और कहा-“जो दूसरों का पैसा वापस नहीं करते और बुरी नीयत रखते हैं, अगले जन्म में कुत्ता बनते हैं.”
विजय केडिया की प्रतिक्रिया- Ace investor विजय केडिया ने X पर लिखा: “Ek chutki share ki keemat jaan lo, babu.” उन्होंने माना कि शब्द गलत थे लेकिन संदेश साफ है – शेयरहोल्डर के पैसे की इज्जत होनी चाहिए.मैनेजमेंट पर तंज – केडिया ने कहा कि “Incompetent managements with fat salaries and perks must not forget—times have changed.” यानी मोटी तनख्वाह और सुविधाएं लेने वाले लेकिन कंपनी को संभालने में नाकाम मैनेजमेंट को समझना होगा कि अब हालात बदल गए हैं.
Average shareholder meeting in the world of Indian microcaps pic.twitter.com/P2h1i7wvM5
— Abhinav Kukreja (@kukreja_abhinav) August 22, 2025
बदलता निवेशक माहौल – उन्होंने याद दिलाया कि भारत के 13 करोड़ निवेशकों की अब अपनी आवाज है और वे अलग-अलग तरीकों से असंतोष जताने लगे हैं.GKB Ophthalmics की AGM में निवेशक की नाराजगी भले ही विवादित शब्दों में सामने आई हो, लेकिन यह घटना बताती है कि अब रिटेल इन्वेस्टर्स भी कंपनियों से अकाउंटेबिलिटी और बेहतर गवर्नेंस की मांग करने लगे हैं.
Source: CNBC