एंथम बायोसाइंसेज का आईपीओ 300% सब्‍सक्राइब, GMP बढ़कर 21% पहुंचा, क्‍या आपने किया सब्‍सक्राइब?

Anthem Biosciences IPO Subscription Status : एंथम बायोसाइंसेज का आईपीओ अपने दूसरे दिन शाम 4:10 मिनट तक 3 गुना या 300 फीसदी सब्‍सक्राइब हो चुका है. आईपीओ को हर तरह के निवेशकों से बेहतर रिस्‍पांस मिल रहा है. वहीं आईपीओ का ग्रे मार्केट में प्रीमियम भी बढ़ गया है. तीसरे दिन इसे और मजबूत सब्‍सक्रिप्‍शन मिलने का अनुमान है. आईपीओ का साइज 3,395 करोड़ रुपये है.

कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 540 से 570 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ निवेश के लिए 16 जुलाई तक खुला रहेगा. 17 जुलाई को शेयर अलॉट होंगे, जबकि 21 जुलाई को कंपनी का स्‍टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट होगा. 

Also Read : IPO में नहीं लगाया था पैसा तो अब है मौका, करंट प्राइस से लक्ष्‍मी डेंटल का स्‍टॉक दे सकता है 75% रिटर्न

IPO : सब्‍सक्रिप्‍शन स्‍टेटस 

एंथम बायोसाइंसेज का आईपीओ दूसरे दिन शाम 4:10 बजे तक ओवरआल 300 फीसदी भर चुका है. एंथम बायोसाइंसेज के आईपीओ में 35 फीसदी हिस्‍सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है और यह पोर्शन अबतक 0.56 गुना या 56 फीसदी भरा है. 15 फीसदी हिस्‍सा नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (NII) के लिए रिजर्व है और यह हिस्‍सा अबतक 8.58 गुना भरा है. 35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह अबतक 1.95 गुना या 195 फीसदी भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्‍सा अबतक 2.21 गुना या 221 फीसदी भरा है. 

Also Read : HCL Tech का शेयर 3% टूटा, नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने रेटिंग और टारगेट प्राइस में की कटौती, कुछ ने दी Buy की सलाह

GMP : ग्रे मार्केट प्रीमियम 21%

आईपीओ का आज दूसरा दिन है और इसे लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज बढ़ गया है. एंथम बायोसाइंसेज का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 117 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 570 रुपये के लिहाज से करीब 21% प्रीमियम है. यही ट्रेंड रहा तो कंपनी का स्‍टॉक 570 रुपये के आईपीओ प्राइस की तुलना में 687 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. 

Also Read : Titan Company : 1 साल के हाई से 11% डिस्काउट पर है मल्टीबैगर स्टॉक, 3 ब्रोकरेज ने दी पॉजिटिव‍ रेटिंग, 2 ने निगेटिव

Anthem Biosciences : रिस्‍क फैक्‍टर्स 

कमाई का एक जगह पर निर्भर होना.
मॉलिक्यूल्स (रसायनों) का निर्माण करना जटिल और चुनौतीपूर्ण होता है.
तकनीक में लगातार निवेश
सरकारी नियमों का पालन
टॉप 5 ग्राहकों पर निर्भरता

Anthem Biosciences : ग्रोथ स्ट्रैटेजीज 

नई तकनीक बढ़ाना, रिसर्च और ग्रोथ के शुरुआती फेज में ग्राहक बढ़ाने और ज्‍यादा कमाई करने के लिए तकनीकी क्षमता को और मजबूत करना.
उत्पादन क्षमता का पूरा उपयोग
जटिल और खास रसायनों के बिजनेस पर ध्यान
खर्च और कामकाज में सुधार
नई कंपनियों का अधिग्रहण
पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए टिकाऊ और ग्रीन केमिस्ट्री पर काम करते रहना.

Also Read : TCS के नतीजों ने बाजार को किया निराश, ब्रोकरेज ने भी घटाई स्‍टॉक पर रेटिंग और टारगेट प्राइस

SBI सिक्‍योरिटीज : कंपनी के बारे में व्यू 

ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्‍योरिटीज का कहना है कि कंपनी ने FY23 से FY25 के बीच तेज ग्रोथ दिखाई है. इस दौरान रेवेन्‍यू 32% सीएजीआर से बढ़कर 1,845 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA 25% की दर से बढ़कर 671 करोड़ रुपये हो गया. जबकि एडजस्‍टेड PAT 18% की दर से बढ़कर 451 करोड़ रुपये हो गया. 

कंपनी CRDMO इंडस्ट्री में तेजी से बढ़ने का अच्छा मौका रखती है क्योंकि कंपनी के पास उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना और पैसा दोनों तैयार हैं. आने वाले समय के लिए मजबूत बिजनेस ऑर्डर हैं. 

Also Read : Bharti Airtel को ‘Sell’ रेटिंग, क्या स्‍टॉक बहुत महंगा हो चुका है? यूबीएस ने क्‍या कहा

SMC : कंपनी का आउटलुक 

ब्रोकरेज हाउस एसएमसी का कहना है कि एंथम भारत में 13.4% की दर से बढ़ रही CRDMO इंडस्ट्री और 2029 तक वैश्विक रूप से 487.5 बिलियन डॉलर के बाजार का फायदा उठा सकती है. FY25 में इसके रेवेन्‍यू में 30% और मुनाफे में 23% की ग्रोथ का अनुमान है. कंपनी दुनिया भर के नियामक नियमों का पालन करती है. चीन पर निर्भरता कम है. 

Anand Rathi : कंपनी के बारे में व्यू 

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी के अनुसार एंथम बॉयोसाइंसेज दवा और बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के अहम क्षेत्रों CROs और CRDMO में काम करती है. इस फील्‍ड में नए प्‍लेयर्स के लिए प्रवेश करना मुश्किल है. कंपनी का कामकाज दूसरों से अलग है, क्योंकि इसका बिजनेस मॉडल अलग है. लंबे समय से ग्राहकों के साथ संबंध हैं, मजबूत R&D है. कंपनी भविष्य में भी तेजी से राजस्व और मुनाफा बढ़ा सकती है, और अपने प्रतियोगियों से आगे रह सकती है. 

Also Read : Anthem Biosciences IPO : पहले दिन GMP 18%, एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ क्‍यों बन सकता है मुनाफे का सौदा

च्‍वॉइस ब्रोकिंग : कंपनी के बारे में व्यू

च्‍वॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि कंपनी के मार्जिन अपने सेक्टर की बाकी कंपनियों से बेहतर हैं. आगे चलकर, कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी, जिससे रेवेन्‍यू बढ़ सकता है. लेकिन मार्जिन में ज्‍यादा सुधार की संभावना कम है. ब्रोकरेज ने यह माना है कि मार्केट में मुकाबला बहुत ज्‍यादा है और मुनाफे में बड़ी बढ़त की उम्मीद नहीं है.

(Disclaimer: आईपीओ या कंपनी के बारे में सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Source: Financial Express