इस SME IPO के निवेशक मालामाल! पहले दिन ही मिला 90% प्रॉफिट, 7 अगस्त को खुला था आईपीओ

Sawaliya Foods Products share Price: मध्य प्रदेश स्थित कंपनी सावलिया फूड प्रोडक्ट्स ने आज शेयर मार्केट में तूफानी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग दी है। इसने शेयर मार्केट में कदम रखते ही अपने निवेशकों को 90% का मुनाफा दिया है। दरअसल, सावलिया फूड प्रोडक्ट्स के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के SME प्लेटफॉर्म पर 228 रुपये प्रति शेयर पर डेब्यू किए हैं, जबकि इसका इश्यू प्राइस 120 रुपये प्रति शेयर था। यानी इन्होंने 90 प्रतिशत के रिकॉर्ड प्रीमियम के साथ लिस्टिंग दी है। आईपीओ के शेयरों की शानदार लिस्टिंग कंपनी की मजबूत स्थिति और निवेशकों की डिमांड को दिखाती है।

3 दिन में 13.32 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

यह आईपीओ 7 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जबकि 11 अगस्त तक बोलियां लगाई गईं। इन तीन दिनों के दौरान इसे कुल 13.32 गुना बोलियां हासिल हुईं। कंपनी ने इस सार्वजनिक पेशकश के माध्यम से 34.83 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी। इस पब्लिक इश्यू को नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की ओर से सबसे अधिक 20.11 गुना बुक किया गया, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की ओर से 15.83 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसके अलावा, रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में 8.92 गुना बोलियां लगाई गईं। यह आईपीओ दो हिस्सों में बंटा हुआ है, जिसमें 26 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए, जबकि 3 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था।

इन जगहों पर खर्च होगा पैसा

इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के माध्यम से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी नई मशीनरी खरीदने और मौजूदा मशीनों को अपग्रेड करने में करेगी। इसके अलावा,149.04 किलोवाट की ऑन-ग्रिड रूफटॉप सोलर पीवी सिस्टम लगाने, वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं को पूरा करने, कर्ज चुकाना और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी। ये कदम कंपनी की प्रोडक्शन कैपिटसिटी बढ़ाने और वित्तीय स्थिति को मजबूत करने में मदद करेंगे।

इस काम में जुटी है कंपनी

बता दें कि सावलिया फूड प्रोडक्ट्स की स्थापना साल 2014 में हुई थी। यह कंपनी डिहाइड्रेटेड वेजिटेबल्स की मैन्युफैक्चरिंग और प्रोसेसिंग का काम करती है। कंपनी पैकेज्ड फूड इंडस्ट्री और इंटरनेशनल बायर्स को अपनी सर्विसेज प्रोवाइड करती है। इसके मेन प्रोडक्ट्स में डिहाइड्रेटेड गाजर और स्ट्रिंग बीन्स शामिल हैं।

Source: Mint