Shreeji Shipping Global IPO GMP Today: श्रीजी शिपिंग ग्लोबल का आईपीओ आज शाम 5 बजे बंद हो रहा है। ऐसे में इस इश्यू में निवेश करने के लिए महज ही घंटे बचे हुए हैं। यह आईपीओ 19 अगस्त को मार्केट में दस्तक दिया था। इसे निवेशकों की ओर से शानदार समर्थन मिल रहा है और अब तक यह 8.63 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। कंपनी ने इस सार्वजनिक पेशकश के जरिए 410.71 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।
श्रीजी शिपिंग ग्लोबल आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस
श्रीजी शिपिंग ग्लोबल के IPO को नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में सबसे ज्यादा निवेश किया गया है, इसको अब तक 16.47 गुना बोलियां हासिल हुई हैं। वहीं, रिटेल इन्वेस्टर्स के सेगमेंट में 8.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इसके अलावा, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 2.43 गुना बुक किया गया। यह आंकड़े दिखाते हैं कि छोटे और बड़े दोनों तरह के निवेशक इस IPO में दिलचस्पी ले रहे हैं।
क्या है प्राइस बैंड?
बता दें कि कंपनी ने अपने IPO का प्राइस बैंड 240 से 242 रुपये प्रति शेयर सेट किया है। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मिनिमम लॉट साइज 58 शेयरों का है, यानी एक लॉट के लिए कम से कम 14,616 रुपये का निवेश करना होगा। अगर कोई निवेशक बड़ा दांव लगाना चाहता है, तो वह अधिकतम 13 लॉट्स यानी 754 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकता है, जिसके लिए 1,90,008 रुपये की जरूरत पड़ेगी।
अच्छी लिस्टिंग का संकेत
वहीं, श्रीजी शिपिंग ग्लोबल आईपीओ के जीएमपी की बात करें तो, यह 287 रुपये के करीब चल रहा है। यानी, ग्रे मार्केट में इश्यू प्राइस 252 रुपये से 35 रुपये अधिक पर शेयर कारोबार कर रहे हैं। मौजूदा GMP के आधार पर यह आईपीओ 14 प्रतिशत प्रीमियम के आसपास लिस्ट हो सकता है। हाालंकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम पूरी तरह से मार्केट सेंटीमेंट पर निर्भर करता है और इसमें उतार-चढ़ाव लगा रहता है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint