इस Bank Stock के इन्वेस्टर्स के अच्छे दिन! बोनस शेयर के साथ डिविडेंड भी मिलेगा! आप भी पा सकते है जल्दी करिए

नई दिल्ली: मार्केट केपीटलाइजेशन के लिहाज से अगर आप भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों की लिस्ट निकालेंगे तो उसमें सबसे पहले पायदान पर आपको एचडीएफसी बैंक नजर आएगा। बीते शनिवार के दिन एचडीएफसी बैंक ने अपने फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट जारी किया है। इस वजह से आगामी सोमवार के ट्रेडिंग सत्र में एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर सभी की कड़ी नजर बनी रहेगी। खास बात यह है कि शनिवार को जब मार्केट बंद था उसी दिन HDFC Bank Ltd ने अपने जून क्वार्टर रिजल्ट के साथ ही निवेशक के लिए स्पेशल डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। डिविडेंड का फैक्टर भी सोमवार को शेयर में मोमेंटम बढ़ा सकता है।

डिविडेंड की पूरी डिटेल्स

एचडीएफसी बैंक ने शनिवार के दिन घोषणा की है कि वह फाइनेंशियल ईयर 2025–26 के लिए अपने निवेशकों को हर एक शेयर पर 5 रुपए का स्पेशल इंटिरिम डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने इस स्पेशल डिविडेंड के लिए आने वाले 25 जुलाई को रिकॉर्ड डेट के तौर पर निश्चित किया है। कंपनी अपने इस स्पेशल डिविडेंड का भुगतान योग्य शेयर होल्डर्स को आगामी 11 अगस्त दिन सोमवार 2025 को कर देगी।

आप भी पा सकते है जल्दी करिए

अगर आपको भी ₹5 के डिविडेंड को पाना है तो आगामी 25 जुलाई यानी डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट से पहले कंपनी के शेयर को खरीद करके अपने डिमैट अकाउंट में होल्ड करना पड़ेगा तब जाकर आप 11 अगस्त को शेयर के डिविडेंड के लिए योग्य माने जाएंगे।

बोनस शेयर का भी गिफ्ट

मजेदार बात यह है कि कंपनी डिविडेंड के ऐलान से पहले अपने निवेशकों को एक अनुपात एक (1:1) के हिसाब से बोनस शेयर देने की भी घोषणा कर चुकी है यानी कि जिन भी निवेशकों के पास कंपनी के शेयर मौजूद होंगे उन्हें बोनस शेयर दिया जाएगा।
बोनस शेयर के लिए एचडीएफसी बैंक ने 27 अगस्त को रिकॉर्ड डेट के तौर पर चुना है। इस प्राइवेट बैंक ने बताया कि वह अपने बोनस शेयर का भुगतान 18 सितंबर 2025 को डिमैट अकाउंट में कर देगी। अगर आप 27 अगस्त से पहले एचडीएफसी बैंक शेयर खरीद लेते हैं तो आप इस बोनस शेयर के लिए योग्य माने जाएंगे। आपको हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर फ्री दिया जाएगा। ध्यान रहे बोनस अनुपात में ही शेयर के भाव एडजस्ट हो जाएंगे।
HDFC Bank शेयर फ्राइडे को 1.56% की गिरावट के साथ 1956 रुपए के भाव पर बंद हुआ है। एचडीएफसी बैंक के शेयर में पिछले 6 महीने में 18% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ है। जो इसे भारत का मार्केट केपीटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक बना देता है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times