Krystal Integrated Services Share Price: स्मॉलकैप कंपनी क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज (Krystal Integrated Services) के शेयरों में आज अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है। इसके शेयर शुक्रवार के कारोबारी सत्र में 4 प्रतिशत तक का उछाल दर्ज किए हैं। हालांकि, बाद ये लाल निशान में चले गए। शुक्रवार को क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज के शेयर 688.10 रुपये के लेवल पर अपना इंट्राडे हाई बनाए, जबकि गुरुवार को 670.80 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। हालांकि, दोपहर 1:10 बजे ये 1.16% की गिरावट के साथ 663 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे थे।
दो बड़े ऑर्डर मिलने के बाद आई तेजी
आज के शुरुआती कारोबार में तेजी की वजह कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिलना रहा। क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे महाराष्ट्र टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (MTDC) और माहा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) से 63.93 करोड़ रुपये के दो बड़े ऑर्डर मिले है। ये ऑर्डर उसके मैनपावर सर्विसेज इंडस्ट्री में स्थिति को और मजबूत करेंगे। इस डील के तहत कंपनी मुंबई मेट्रो की लाइन 2A, 2B, 7, 9 और भविष्य की अन्य मेट्रो लाइनों के स्टेशनों पर स्टेशन अटेंडेंट्स की सप्लाई करेगी। यह डील तीन साल की गई है। इससे मुंबई की मेट्रो सेवाएं और बेहतर होंगी।
कंपनी ने कही ये बात
इससे पहले, 2 जुलाई 2025 को कंपनी ने MTDC से 32.38 करोड़ रुपये का एक और ऑर्डर हासिल किया था। इस समझौते के कंपनी महाराष्ट्र के विभिन्न MTDC साइट्स पर हाई-स्किल्ड, सेमी-स्किल्ड और अनस्किल्ड मैनपावर सर्विसेज देगी। इस डील का मकसद राज्य में टूरिज्म इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करना और ऑपरेशनल दक्षता बढ़ाना है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘ये पब्लिक सेक्टर प्रोजेक्ट्स हमारी मैनपावर और फैसिलिटी सर्विसेज की गुणवत्ता को दर्शाते हैं। हम महाराष्ट्र के टूरिज्म और मेट्रो ऑपरेशन्स को बेहतर बनाने में योगदान दे रहे हैं, जो हमें गर्व की बात है। ये डील्स हमारे पब्लिक सेक्टर पोर्टफोलियो को मजबूत करने और शेयरधारकों के लिए लंबे समय तक वैल्यू बढ़ाने की हमारी रणनीति का हिस्सा हैं।’
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
Source: Mint