Multibagger Smallcap Stock: शेयर बाजार में दबाव के बीच स्मॉलकैप कंपनी इज्मो लिमिटेड के शेयरों में तेजी दर्ज की गई है। इसके शेयरों ने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है। इज्मो के शेयर पिछले पांच कारोबारी सत्रों में 73% का रिकॉर्ड उछाल दर्ज किए हैं। यह 408 रुपये से लंबी छलांग लगाकर 706 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। वहीं, अगस्त महीने में इसने लगभग 85 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हासिल की है, साल 2015 के बाद पहली बार किसी महीने में इतनी तेजी आई है।
इस वजह से लगातार बढ़ रहे शेयर
इज्मो के शेयरों में यह उछाल कंपनी की सब्सिडरी इज्मोमाइक्रो की तरफ से सिलिकॉन फोटोनिक्स पैकेजिंग में हासिल की गई बड़ी उपलब्धि है। कंपनी बीते सप्ताह एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने एक हाई-डेंसिटी सिलिकॉन फोटोनिक्स पैकेजिंग प्लेटफॉर्म डेवलप किया है, जो 32-चैनल फाइबर इनपुट और आउटपुट को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसका इंसर्शन लॉस 2 डेसिबल से भी कम है।
कंपनी ने कही ये बात
बता दें कि यह टेक्नोलॉजी दुनिया में महज कुछ ही देशों के पास है और भारत में इज्मोमाइक्रो ने इसे पहली बार हासिल किया है। इज्मोमाइक्रो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिनानाथ सोनी ने कहा, यह उपलब्धि हमारी वर्षों की मेहनत और रिसर्च का परिणाम है। यह हमें ग्लोबल सिलिकॉन फोटोनिक्स इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण पार्टनर बनाता है। AI और डेटा-संचालित टेक्नोलॉजी की बढ़ती डिमांड में हमारा यह इनोवेशन भविष्य की बुनियादी जरूरतों को पूरा करेगा।
5 साल में 3,430% का रिटर्न
मालूम हो कि इज्मो के शेयर पिछले 6 महीने से हर महीने पॉजिटिव रिटर्न दिए हैं। इस दौरान इसने 175% की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की है। मार्च 2025 में यह स्टॉक अपने दो साल के निचले स्तर 229 रुपये पर था, लेकिन इसके बाद शेयरों ने जोरदार रिकवरी की है। पिछले तीन सालों में शेयर 890% चढ़ा है, जबकि पांच सालों में 3,430% की बढ़ोतरी हुई है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint