इस सोलर कंपनी ने जमकर की कमाई, प्रॉफिट 207% बढ़ा, 3 दिन में 30% चढ़ा स्टॉक

Waaree Renewable Technologies Q1 Results: वारी ग्रुप की सोलर कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही का रिजल्ट पेश कर दिया है। कंपनी ने बताया कि रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए उसका मुनाफा 207 प्रतिशत बढ़ गया है, जो 86 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, मार्च 2025 तिमाही के मुकाबले थोड़ा कम रहा। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 94 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।

रेवेन्यू भी 155 प्रतिशत बढ़ा

इस दौरान वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के रेवेन्यू में भी जोरदार बढ़ोतरी हुई है। यह 155 फीसदी बढ़कर 603 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बीते साल समान तिमाही में यह 236.35 करोड़ रुपये था। इस तिमाही रिजल्ट से निवेशकों का कंपनी पर भरोसा बढ़ा है और बीते दो कारोबारी सत्रों में 24 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है।

EPC से कमाई में आया शानदार उछाल

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसके इनकम का 95 प्रतिशत हिस्सा इसके इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रैक्ट्स से आता है। जून 2025 तिमाही में इसका EPC से कमाई 228 करोड़ रुपये बढ़कर 594.3 करोड़ रुपये हो गई। इसके अलावा, पावर सेल्स से अर्निंग भी 2.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 9 करोड़ रुपये हो गई।

2,191 मेगावाट के पहुंचा कंपनी का ऑर्डर बुक

कंपनी की यह ग्रोथ सोलर प्रोजेक्ट्स की बढ़ती डिमांड और इसके मजबूत ऑपरेशनल स्ट्रक्चर को दिखाती है। वारी रिन्यूएबल ने इस तिमाही में 217 मेगावाट से अधिक के सोलर प्रोजेक्ट्स पूरे किए। और इसका अनएक्सीक्यूटेड ऑर्डर बुक 2,191 मेगावाट हो गया है।

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज शेयर प्रदर्शन

बता दें कि पिछले दो दिनों में इस स्टॉक ने 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है, जबकि 3 दिन कारोबारी दिन में 30 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, एक महीने की अवधि में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, 6 महीने के दौरान 37 प्रतिशत की तेजी आई है।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint