इस सेमीकंडक्टर स्टॉक का भाव 300 रुपए था, एक साल से 4193 रुपए के लेवल से आ रही है प्रॉफिट बुकिंग, स्टॉक स्प्लिट की घोषणा

शेयर मार्केट में पिछले कुछ माह के उतार-चढ़ाव के बीच कुछ स्टॉक में लगातार बाइंग देखी गई और वे मल्टीबैगर रिटर्न में आ गए. सेमीकंडक्टर सेक्टर की एक कंपनी RIR Power Electronics Ltd के शेयर प्राइस में पिछले तीन साल में मल्टीबैगर रिटर्न देखने को मिले हैं. हालांकि पिछले एक साल से यह स्टॉक खामोश है, लेकिन साल 2022 से सितंबर 2024 तक इस स्टॉक में इतने बड़े रिटर्न मिले कि स्टॉक अब भी बहुत बड़े प्रॉफिट में है. पिछले पांच साल में इस स्टॉक का रिटर्न 4792 प्रतिशत रहा है.

RIR Power Electronics Ltd के शेयर शुक्रवार को 2.80% की बढ़त के साथ 1,357.65 रुपए के लेवल पर बंद हुए. इस कंपनी का मार्केट कैप 2.08 हज़ार रुपए है. इलेक्ट्रिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर प्राइस मार्च 2023 में 300 रुपए थे, लेकिन अगले 18 माह में याने सितंबर 2024 में इसके शेयर प्राइस 4193 रुपए हो गए. अब पिछले एक साल से स्टॉक में हाई लेवल से 25% की गिरावट है.लेकिन अब भी स्टॉक में बहुत मज़बूती है.
आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने हाल ही में 10 रुपये की फेस वैल्यू से 2 रुपये की फेस वैल्यू तक स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है. यह कंपनी द्वारा किया गया पहला स्टॉक स्प्लिट है. कंपनी ने कॉर्पोरेट एक्शन की रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है.

इसके अलावा आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ने हाल ही में 1:1 के अनुपात में अपना पहला बोनस इश्यू भी घोषित किया है. इलेक्ट्रिकल उपकरण बनाने वाली इस कंपनी के शेयर ने कई गुना रिटर्न दिया है.
आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ने कुछ समय पहले एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि बोर्ड ने 10 रुपये (केवल दस रुपये) फेस वैल्यू वाले मौजूदा इक्विटी शेयरों को 2 रुपये (केवल दो रुपये) फेस वैल्यू वाले 5 इक्विटी शेयरों में सब-डिविज़न / स्प्लिट द्वारा कंपनी की इक्विटी शेयर पूंजी में परिवर्तन को मंजूरी दे दी है, जो कंपनी के शेयरधारकों के अनुमोदन और मौजूदा इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन / विभाजन के परिणामस्वरूप कंपनी के एसोसिएशन के मेमो के कैपिटल सेगमेंट के परिवर्तन के अधीन है. आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ने स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई, 2025 तय की है.

कंपनी ने 17 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने मौजूदा 1 (एक) इक्विटी शेयर, जिसका फेस वैल्यू 10 रुपये को 5 (पांच) इक्विटी शेयरों, जिनकी फेस वैल्यू 2 रुपये (केवल दो रुपये) है, उसमें पूरी तरह से भुगतान करने के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के उद्देश्य से शुक्रवार, 25 जुलाई, 2025 को “रिकॉर्ड डेट” के रूप में तय किया है.”

Source: Economic Times