ITI Ltd Share Price: सरकार के स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी ITI Ltd के शेयरों में आज जोरदार तेजी आई है। इसके शेयर मार्केट में कमजोर ट्रेंड के बावजूद उछाल दर्ज किए हैं। गुरुवार को ITI Ltd के शेयर 7 फीसदी की तूफानी तेजी के साथ 323.80 रुपये के लेवल तक पहुंच गए। हालांकि, दोपहर 2:15 बजे 320.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालिया दिनों में इस PSU Stock में उतार-चढ़ाव देखा गया है। यह पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में 8 फीसदी से अधिक बढ़ा है, लेकिन 1 महीने के दौरान 2 प्रतिशत की गिरावट भी दर्ज की है।
इस वजह से आई तेजी
दरअसल, आईटीआई लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि उसने टेक्नोलॉजी फर्म mLogica के साथ मिलकर AI और बिग डेटा एनालिटिक्स संचालित पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। इस प्रोजेक्ट को शुरू करने का मकसद उत्तर प्रदेश में रोड एक्सिडेंट में कमी और प्रवर्तन दक्षता में सुधार लाना है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यह प्रोजेक्ट मल्टीपल सोर्स डेटा के कलेक्शन और एनालिसिस का सपोर्ट करने के लिए एक स्केलेबल एनालिटिक्स फाउंडेशन डेवलप करने पर फोकस करेगा। इनमें टैफिक फ्लो डेटा, पर्यावरण आंकड़े, चालक का प्रदर्शन, वाहन का प्रदर्शन, एक्सिडेंट रिपोर्ट, एक्सिडेंट्स पॉइंट्स पर रोड का इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि शामिल हैं। कंपनी के इस ऐलान के बाद शेयरों पर बायर्स एक्टिव हुए हैं।
ITI लिमिटेड शेयर प्रदर्शन
बता दें कि पिछले एक महीनों के दौरान ITI Ltd के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि 6 महीने की अवधि में निवेशकों को 5 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। वहीं, एक साल के दौरान आईटीआई लिमिटेड के शेयरों ने 9 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। अगर दीर्धकालिक अवधि के प्रदर्शन की बात करें, तो 5 साल के दौरान इसके शेयरों ने करीब 140 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैपिटल 31.06 करोड़ रुपये है। इसने 592.70 रुपये के लेवल पर अपना 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ था, जबकि 210 रुपये 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है। इसमें व्यक्त किए गए विचार और सिफारिशें संबंधित विशेषज्ञों या ब्रोकिंग फर्म्स के निजी मत हैं, न कि लेखक या मिंट के। निवेश से जुड़े किसी भी निर्णय से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना आवश्यक है, क्योंकि बाजार की स्थितियां तेजी से बदल सकती हैं और हर निवेशक की परिस्थिति भिन्न होती है।
Source: Mint